Home » मनोरंजन » Bigg Boss 19: मृदुल का अमाल मलिक पर करारा बयान, जाने क्या कहां

Bigg Boss 19: मृदुल का अमाल मलिक पर करारा बयान, जाने क्या कहां

Bigg Boss 19 Controversy में मृदुल तिवारी और अमाल मलिक के रिश्ते का खुलासा

Bigg Boss 19: बिग बॉस का शो जब भी आता है कुछ नया ड्रामा जरूर देखने को मिलता है। घर में आने वाले कंटेस्टेंस के बीच या तो बहुत गहरी दोस्ती देखने को मिलती है या घर से निकलने के बाद वह एक दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद नहीं करते। वही बिग बॉस 19 में भी घर में आए सदस्यों के बीच चल रहे झगड़े, दोस्ती, नॉमिनेशंस और राजनितियों ने बिग बॉस के दर्शकों को काफी एंटरटेन किया। इसी के चलते हाल ही में घर से बेघर हुए मशहूर यूट्यूबर मृदुल तिवारी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान अपने और म्यूजिक प्रोड्यूसर और सिंगर अमाल मालिक के रिश्ते के बारे में खुलकर बताया। मृदुल ने कहना है कि उनका और अमाल का रिश्ता ‘टॉम एंड जेरी’ की तरह था।

Bigg Boss 19 Controversy में मृदुल तिवारी और अमाल मलिक के रिश्ते का खुलासा
Bigg Boss 19 Controversy में मृदुल तिवारी और अमाल मलिक के रिश्ते का खुलासा

मृदुल तिवारी ने अमाल मलिक संग रिश्ते पर बोली बात

Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी से जब अमाल मलिक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ”अमाल कभी अपने फैसलों पर अटल नहीं रहता है। पलभर में कुछ और है और दूसरे ही पल कुछ और। ये शो के दौरान मैंने भी महसूस किया है। शुरुआत में हम दोनों भाई-भाई जैसे थे। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जब नॉमिनेशन का समय आता। अमाल अचानक किसी भी कारण से मुझे नॉमिनेट कर देता, जो मेरे लिए और घरवालों के लिए सरप्राइज होता था। इसके तुरंत बाद वह फिर दोस्ती कर लेता था। उसके इस दोगले व्यवहार से कभी-कभी मैं बहुत ज्यादा परेशान हो जाता था।”

Bigg Boss 19 Controversy में मृदुल तिवारी और अमाल मलिक के रिश्ते का खुलासा
Bigg Boss 19 Controversy में मृदुल तिवारी और अमाल मलिक के रिश्ते का खुलासा

 

उन्हेंने आगे कहा, ”मेरी आदत हर किसी को आसानी से माफ करने की है। अगर कोई व्यक्ति एक बार गलती करता है और माफी मांगता है तो मैं इसे दिल पर नहीं लेता और माफ कर देता हूं, लेकिन अगर वही गलती बार-बार होती है और बार-बार माफी मांगी जाती है तो यह सही नहीं है। ऐसी गलती जानबूझकर की जाती है और किसी को भी बार-बार माफी सुनकर थकान महसूस होती है।”

Bigg Boss 19: कम वोटों के कारण बाहर

Bigg Boss 19 Eviction के बाद मृदुल तिवारी का भव्य स्वागत और वायरल मिनी री-यूनियन की तस्वीर
Bigg Boss 19 Eviction के बाद मृदुल तिवारी का भव्य स्वागत और वायरल मिनी री-यूनियन की तस्वीर

 

बता दें, मृदुल तिवारी उन कंटेंस्टेंट्स में से है, जो इस सीजन में ट्रेंड कर रहे थे। लेकिन एक टास्क के दौरान जब घर में आई ऑडिशन से वोट लिया गया, तो मृदुल तिवारी को सबसे कम वोट मिलने की वजह से घर से बेघर कर दिया गया। जिसके बाद से ही उनको लेकर कई खबरें सामने आ रही है। दर्शक को इस एलिमिनेशन को अनफेयर भी बता रहे हैं। घर से बाहर आने के बाद मृदुल से जब पूछा गया कि वो किसे विजेता बनते देखना चाहते है तो उन्होंने अभिनेता गौरव खन्ना का नाम लिया और वह गौरव को सपोर्ट करते हुए भी दिखाई दे रहे है।

Read More: Deepika singh news: दीपिका सिंह की बहन की शादी में क्या हुआ? वीडियो ने मचा दी हलचल

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल