Home » नई दिल्ली » SIR: एसआईआर पर खड़गे का तीखा हमला, कहा चुनाव आयोग का आचरण निराशाजनक

SIR: एसआईआर पर खड़गे का तीखा हमला, कहा चुनाव आयोग का आचरण निराशाजनक

SIR

SIR: नई दिल्ली, विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को लेकर देश की राजनीति में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आयोग का मौजूदा रवैया लोकतांत्रिक संस्थाओं में जनता के भरोसे को कमजोर कर रहा है।

चुनाव आयोग का आचरण निराशाजनक 

खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस मतदाता सूचियों की अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लिखा कि एसआईआर प्रक्रिया के बीच चुनाव आयोग का व्यवहार बेहद निराशाजनक रहा है। खड़गे ने पूछा, चुनाव आयोग तुरंत यह साबित करे कि वह भाजपा के साये में काम नहीं कर रहा है और उसकी निष्ठा किसी दल के बजाय भारत की जनता के प्रति है।

SIR: रणनीतिक समीक्षा बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया चल रहे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए पार्टी ने एक व्यापक रणनीतिक समीक्षा बैठक की है।
इस बैठक में पार्टी महासचिव, प्रभारियों, प्रदेश कांग्रेस कमेटियों, विधायक दलों और सचिवों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं, बीएलओ और जिला/शहर/ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी गड़बड़ी का तुरंत खुलासा किया जा सके।

एसआईआर वोट चोरी का हथियार 

खड़गे ने दावा किया कि भाजपा एसआईआर प्रक्रिया को वोट चोरी का हथियार बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग इस पर ध्यान नहीं देता, तो यह सिर्फ प्रशासनिक विफलता नहीं होगी, बल्कि चुप्पी की मिलीभगत मानी जाएगी।खड़गे ने आरोप लगाया कि भाजपा असली मतदाताओं को हटाने और फर्जी वोटरों को शामिल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, हम हर स्तर पर ऐसी हर कोशिश का पर्दाफाश करेंगे, चाहे वह कितनी भी सूक्ष्म क्यों न हो।

SIR: लोकतांत्रिक सुरक्षा उपाय कमजोर नहीं होने देंगे

खड़गे ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक संस्थाओं के पक्षपातपूर्ण उपयोग को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह मतदाता सूची से छेड़छाड़ या किसी भी अन्य अनियमितता को रोकने के लिए हर कदम उठाएगी। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस मतदाता सूची की पवित्रता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें…AMRITSAR GOLI KAND: अमृतसर में डॉक्टर को गोली मारकर घायल किया, भांजी के पति पर गंभीर आरोप

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल