Home » मध्य प्रदेश » World Toilet Day Indore: गेट-टू-गैदर टॉयलेट प्रोग्राम शौचालय, क्या बदलाव ला सकता है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण इंदौर

World Toilet Day Indore: गेट-टू-गैदर टॉयलेट प्रोग्राम शौचालय, क्या बदलाव ला सकता है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण इंदौर

World Toilet Day:

World Toilet Day: इंदौर में बुधवार को वर्ल्ड टॉयलेट डे मनाया जा रहा है। शहर के सभी जोन क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक शौचालय पर गेट-टू-गैदर टॉयलेट प्रोग्राम होगा, जिसे लेकर नगर निगम ने तैयारियां भी पूरी कर ली हैं।
स्वास्थ्य प्रभारी अश्विन शक्ल ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर कल्पना की उड़ान कार्यक्रम से 19 नवंबर को वर्ल्ड टॉयलेट डे पर शहर के सभी जोन में स्थित सार्वजनिक शौचालय पर गेट-टू-गैदर प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में महापौर पुष्यमित्र भार्गव और नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव बुधवार सुबह नेहरू पार्क स्थित सार्वजनिक शौचालय का शुभारंभ एवं गेट-टू-गैदर टॉयलेट प्रोग्राम में शामिल होंगे।
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स व अन्य भी मौजूद रहेंगे।

World Toilet Day:
World Toilet Day:

बाल दिवस से प्रेरणा लेकर शुरू किया है, यह मंजर

World Toilet Day: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि शौचालय के माध्यम से शहर को येलो स्पॉट फ्री, रेड स्पॉट फ्री बनाने में बहुत मदद मिली है, और शहर की स्वच्छता और स्वस्थ में भी परिवर्तन आया है। 19 नवंबर वर्ल्ड टॉयलेट डे के रूप में मनाया जाता है, जिसका कार्यक्रम हमने बाल दिवस से शुरू किया था, बच्चों को हाइजीन के बारे में जानकारी देना, और उन्हें प्रोत्साहित करना हमारे लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि यह हमारा आने वाला भविष्य है, जो इस परिवर्तन को और आगे लेकर जाएंगे।

World Toilet Day: 22 जोनों में एक साथ स्वच्छता का महाअभियान

इसके साथ ही वर्ल्ड टॉयलेट डे पर गेट- टू- गैदर टॉयलेट प्रोग्राम के मौके पर शहर के समस्त 22 जोन क्षेत्र अंतर्गत लालबाग मल्हार आश्रम, आईटीआई चौराहा, पत्र को चाल, विजय नगर चौराहा, शारदा मठ, जिमखाना, हरसिध्दि जोन ऑफिस, देशहरा मैदान, पंचशील नगर के पास, इंदिरा प्रतिभा चौराहा, इंदिरा नगर गायत्री पेट्रोल पंप एवं अन्य स्थानों पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रोग्राम होगा ।

Written by- Adarsh Kathane

Read More: MP NEWS: एमपी में 21 साल बाद फिर चलेंगी सरकारी बसें, ‘जनबस’ नाम से 25 जिलों में होगी शुरुआत; 10 हजार रूटों पर दौड़ेंगी गाड़ियां

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल