Home » उत्तर प्रदेश » Shahjahanpur News: ‘महंगी और अच्छी शादी’ के लिए बना नकली दरोगा चेकिंग के दौरान गिरफ्तार

Shahjahanpur News: ‘महंगी और अच्छी शादी’ के लिए बना नकली दरोगा चेकिंग के दौरान गिरफ्तार

Shahjahanpur News

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में असली पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान नकली दरोगा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए नकली दरोगा के पास से एक मारुति इग्निस कार इस 2 स्टार सहित वर्दी बेल्ट नेम प्लेट और पी कैप बरामद की गई है। नकली दरोगा खुटार थाना क्षेत्र में बीते 2 वर्षों से किराए पर रह रहा था जिसे बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान खुटार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है फिलहाल पुलिस नकली दरोगा को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।

नकली दरोगा ने पूछताछ में क्या बताया? 

नकली दरोगा बनने के पीछे की कहानी बेहद चौंकाने वाली है, पुलिस गिरफ्त में नकली दरोगा ने बताया कि वह जनता में रौब गांठने अपना भौकाल टाइट करने, टोल टैक्स बचाने, के साथ अच्छी और महंगी शादी करने के लिए नकली दरोगा बना था, पुलिसिया पूछताछ में नकली दरोगा ने बताया कि उसे डायरेक्ट एडीजी के द्वारा भर्ती किया गया है. और वह एडीजी कार्यालय लखनऊ से अटैच है।

Shahjahanpur News: चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा गया 

दरअसल बीती रात खुटार पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी दौरान पूरनपुर की ओर से मारुति इग्निस कार से आ रहे नकली दरोगा को जब पुलिस ने रोका तो वह उल्टे असली पुलिस पर ही अपना रौब गांठने लगा। कुछ देर के लिए असली पुलिस भी असमंजस में फंस गई कहीं ऐसा ना हो की नौकरी पर बन आए। लेकिन असली पुलिस ने जब तैनाती स्थल और पी एन ओ नंबर भर्ती बैच आदि के बारे में जानकारी की तो वह कोई भी सही जानकारी नहीं दे सका इससे पुलिस का शक और गहरा हो गया। फिर उसे थाने लाया गया जहां प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र रावत और सीओ पुवायां प्रवीण मलिक द्वारा उससे जब कड़ाई से गहन पूछताछ की गई तो सारा सच निकलकर सामने आ गया।

गिरफ्तार किए गए नकली दरोगा ने बताया कि उसका नाम गौरव शर्मा है और वह जनपद मथुरा के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में स्थित मोहल्ला मानस नगर मोहली रोड का रहने वाला है और बीते दो वर्षों से खुटार कस्बे में सभासद के मकान में किराए पर रह रहा था। उसने महंगी और अच्छी शादी करने के साथ ही आम जनमानस में भोकाल टाइट करने,रौब गांठने और टोल टैक्स आदि बचाने के लिए पुलिस की बर्दी, 2 स्टार बेल्ट जूते,पी कैप आदि ख़रीदे फिर नकली दरोगा बन गया। नकली दरोगा से पूछताछ में जानकारी मिली है कि हाल ही में उसकी सगाई भी हो चुकी है. जल्द ही उसकी शादी भी होने वाली थी लेकिन इसी दौरान असली पुलिस ने उसे दबोच लिया फिलहाल खुटार पुलिस नकली दरोगा को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।

Report By: अरविन्द त्रिपाठी

ये भी पढ़े… UP Lakhimpur Kheri: ‘बूथ अध्यक्ष से विधायक तक…’ जानें मोहम्मदी विधानसभा के लोकप्रिय नेता लोकेंद्र प्रताप सिंह का राजनीतिक सफर

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल