Best Rudraksha for Each Zodiac Sign: सनातन संस्कृति में रुद्राक्ष काबहुत महत्व माना जाता है। इसे महादेव के प्रसाद के रूप में धारण किया जाता है। मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति रुद्राक्ष पहनें तो जीवन में स्वास्थ्य, सौभाग्य, सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक शांति प्राप्त होती है। रुद्राक्ष को धारण करने से पूर्व बीज का गंगाजल से शुद्धिकरण अथवा शिव मंत्र का जाप आवश्यक रूप से करना चाहिए। वहीं ज्योतिष की माने तो हर राशि के लिए अलग प्रकार के रुद्राक्ष का महत्व होता है।

रुद्राक्ष का धार्मिक महत्व
Best Rudraksha for Each Zodiac Sign: रुद्राक्ष धारण करने से पूर्व उसके असली ओर नकली की पहचान जरूर कर ले। असली रुद्राक्ष हल्का खुरदरा, प्राकृतिक रेखाओं वाला एवं गोल आकार में होता है। बाजार में कई नकली रुद्राक्ष भी मिलते है, इसीलिए जरूरी है कि हमें दोनों के बीच का फर्क मालूम होना चाहिए। इसके लिए आप पानी में रुद्राक्ष को डाल कर देख सकते है। यदि वह पानी में डूब जाता है, तो रुद्राक्ष केअसली होने की संभावना अधिक हो जाती है। इसके अलावा किसी अनुभवी साधक से भी आप रुद्राक्ष की पहचान करवा सकते हैं या चाहे तो लैब टेस्ट करवा सकते हैं।

Rudraksha धारण करने की सही विधि
Best Rudraksha for Each Zodiac Sign: जब भी आप रुद्राक्ष को धारण करें तो सफेद, पीले और लाल धागे का प्रयोग करें। वही यदि रुद्राक्ष को किसी और द्वारा धारण किया जा चुका है तो उसका उपयोग बिल्कुल ना करें। पहनने से पूर्व गंगाजल से शुद्ध कर ले ओर उसे शिवलिंग पर अर्पित करें। शिव मंत्र का जाप करते हुए इसे धारण कर सकते है।

Zodiac Rudraksha Guide: राशि अनुसार रुद्राक्ष
मेष: 5 मुखी
वृषभ: 6 और 10 मुखी
मिथुन: 4 या 11 मुखी
कर्क: 4 मुखी या गौरीशंकर
सिंह: 5 मुखी
कन्या: गौरीशंकर
तुला: 7 मुखी और गणेश रुद्राक्ष
वृश्चिक: 8 और 13 मुखी
धनु: 9 मुखी या 1 मुखी
मकर: 10 और 13 मुखी
कुंभ: 7 मुखी
मीन: 1 मुखी
Read More: Margashirsha Amavasya 2025: अगहन अमावस्या का महत्व, पूजन विधि







