Chattisgarh naxal: छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश की सीमा पर चल रहे संयुक्त ऑपरेशन में आज सुरक्षा बलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में तीन महिला नक्सली भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में नक्सलियों के टॉप लीडर और पोलित ब्यूरो सदस्य देवजी के भी मारे जाने की सूचना मिली है। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। चार नक्सलियों की पहचान हो चुकी है, जबकि तीन की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
Chattisgarh naxal: हिड़मा ढेर होने के अगले ही दिन दूसरी बड़ी सफलता
18 नवंबर को इसी इलाके में कुख्यात नक्सली सरगना हिड़मा को उसकी पत्नी सहित छह नक्सलियों के साथ मार गिराया गया था। इस ऑपरेशन के बाद लगातार इनपुट मिल रहे थे कि क्षेत्र में कुछ वरिष्ठ नक्सली नेता अब भी छिपे हुए हैं। इसी आधार पर सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान तेज किया। आज सुबह जब टीम आगे बढ़ी तो घने जंगल में नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सात नक्सली ढेर हो गए।
आंध्र के मारेदुमिली जंगलों में ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के मारेदुमिली के जंगलों में हुई। सुरक्षा बल अभी भी इलाके को घेरकर व्यापक तलाशी अभियान चला रहे हैं, ताकि किसी भी बचे हुए नक्सली को भागने का मौका न मिले।
Chattisgarh naxal: 50 माओवादी कार्यकर्ता गिरफ्तार
साथ ही, आंध्र प्रदेश पुलिस ने कृष्णा, एलुरु, एनटीआर विजयवाड़ा, काकीनाडा और कोनसीमा जिलों में 50 CPI (माओवादी) कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। एडीजी इंटेलिजेंस महेश चंद्र लड्डा के अनुसार, “अब तक 50 माओवादी पकड़े गए हैं, जिनमें 3 राज्य समिति सदस्य, 5 DCM, 17 एरिया कमेटी सदस्य और बाकी सक्रिय पार्टी सदस्य हैं। इनमें से ज्यादातर छत्तीसगढ़ और कुछ तेलंगाना क्षेत्र से हैं। इनकी योजना क्षेत्र में माओवाद को फिर से सक्रिय करने की थी।”
यह भी पढ़ें: JAMMU KASHMIR: CAT रिकॉर्ड में हेरफेर का खेल! साजिश कैसे रची गई, पढ़ें चार्जशीट के चौंकाने वाले खुलासे







