DELHI NEWS: हिंद महासागर क्षेत्र में बढ़ते भू-रणनीतिक बदलावों और समुद्री सुरक्षा को लेकर उभरती चुनौतियों के बीच भारत 20 नवंबर को एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय बैठक की मेजबानी कर रहा है। कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (Colombo Security Conclave – CSC) के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की सातवीं बैठक नई दिल्ली में होगी, जिसकी अध्यक्षता भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल करेंगे। यह बैठक हिंद महासागर को सुरक्षित, स्थिर और सहयोगात्मक क्षेत्र बनाने की दिशा में भारत की अग्रणी भूमिका को दोबारा रेखांकित करेगी।
कई देशों के शामिल होंगे सलाहकार
इस सम्मेलन में मालदीव, श्रीलंका, मॉरीशस और बांग्लादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शामिल होंगे। सेशेल्स इस बार पर्यवेक्षक देश के रूप में मौजूद रहेगा, जबकि मलेशिया को विशेष अतिथि का दर्जा दिया गया है। यह विस्तार बताता है कि CSC अब केवल एक क्षेत्रीय समूह नहीं रहा, बल्कि हिंद महासागर की सामूहिक सुरक्षा संरचना का विकसित होता मंच बन चुका है।
DELHI NEWS: अंतिम वर्चुअल बैठक 2024 में हुई
पिछली बैठक दिसंबर 2023 में मॉरीशस में हुई थी और अगस्त 2024 में श्रीलंका में सभी सदस्य देशों ने संस्थापक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर CSC को औपचारिक संरचना प्रदान की। इसके बाद से सदस्य देशों के उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लगातार संपर्क में रहे उनकी अंतिम वर्चुअल बैठक जुलाई 2024 में हुई थी।
DELHI NEWS: अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध पर होगी चर्चा
दिल्ली में होने वाली यह बैठक कई अहम मुद्दों पर केंद्रित होगी—समुद्री सुरक्षा को मजबूत करना, आतंकवाद और उग्रवाद का मिलकर सामना करना, ड्रग्स, हथियार और मानव तस्करी जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध पर रोक, साइबर सुरक्षा ढांचे को सुदृढ़ करना और ऊर्जा, पोर्ट, पानी, बिजली जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचे की संयुक्त सुरक्षा को बढ़ाना। साथ ही, प्राकृतिक आपदाओं में त्वरित सहयोग और राहत तंत्र को भी मजबूती दी जाएगी।
कार्ययोजना और रोडमैप को अंतिम रूप देना
बैठक का प्रमुख उद्देश्य 2026 के लिए नई कार्ययोजना और रोडमैप को अंतिम रूप देना है। भारत इस समूह का सबसे बड़ा और सक्रिय सदस्य है तथा लगातार प्रयास कर रहा है कि हिंद महासागर में सुरक्षा सहयोग और रणनीतिक स्थिरता के लिए सभी द्वीपीय और तटीय राष्ट्र एक साझा मंच पर एकजुट हों। नई दिल्ली की यह बैठक इसी दिशा में एक और अहम कदम मानी जा रही है।
ये भी पढ़े… Indore EOW Scam: इंदौर में 200 करोड़ के घोटाले में EOW की कार्रवाई, LNCT समूह के संचालकों पर शिकंजा







