DRUG TASKAR: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरनकोट पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हेरोइन लेकर इलाके में घूम रहा है, जिसके बाद मिर्जा मोड़ पेट्रोल पंप के पास विशेष नाका लगाया गया।
संदिग्ध की तलाशी में मिली हेरोइन
चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध पैदल व्यक्ति को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान पोथा गांव के रहने वाले निसार अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर सुरनकोट थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।
DRUG TASKAR: पुराना व शातिर तस्कर, नेटवर्क की जांच जारी
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि निसार अहमद पहले भी कई बार नशे के कारोबार में जेल जा चुका है। पुलिस को शक है कि उसके पास एक पूरा नेटवर्क है जो युवाओं को नशे का शिकार बना रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके साथ जुड़े अन्य तस्करों की जानकारी जुटा रही है।
जिले में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
पुंछ के एसपी यूसुफ चौधरी ने कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए हुए है। हाल के महीनों में दर्जनों ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी और नशीले पदार्थों की बड़ी बरामदगी की गई है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए पुलिस दिन-रात अभियान चला रही है।
DRUG TASKAR: लोगों से सहयोग की अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि आसपास कहीं नशे का अवैध कारोबार दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में नशा माफिया के खिलाफ यह अभियान और तेज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें…DELHI NEWS: दिल्ली में कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन की बैठक, अजीत डोभाल करेंगे नेतृत्व







