PM KISAN SAMMAN NIDHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित ‘दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया और पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की।
सम्मेलन में की बड़ी घोषणाएं
प्रधानमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने किसानों के खाते में सीधे 18,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं। इस वित्तीय सहायता का लाभ देशभर के करीब 9 करोड़ किसानों को मिला है, जिनमें तमिलनाडु के लाखों किसान भी शामिल हैं।

PM KISAN SAMMAN NIDHI: कृषि क्षेत्र में बड़े बदलाव की ओर इशारा
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत के कृषि क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं। उन्होंने बताया कि कृषि निर्यात लगभग दोगुना हो गया है और सरकार खेती को आधुनिक बनाने के लिए हर तरह का सहयोग कर रही है।
प्राकृतिक खेती का वैश्विक केंद्र बनाने का लक्ष्य
पीएम मोदी ने कहा, आने वाले समय में भारत प्राकृतिक खेती का विश्व केंद्र बनेगा। नई पीढ़ी खेती को आधुनिक अवसर के रूप में देख रही है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनी में शामिल इंजीनियर, पीएचडी धारक और नासा छोड़कर खेती कर रहे युवाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह बदलाव भारतीय कृषि को नई दिशा दे रहा है।

PM KISAN SAMMAN NIDHI: नशा मुक्त खेती और नई पीढ़ी को जोड़ने पर जोर
मंच पर पहुंचने के बाद कुछ किसानों ने गमछा लहराते हुए स्वागत किया, जिस पर प्रधानमंत्री हंसते हुए बोले – लग रहा है बिहार की हवा मुझसे पहले यहां पहुंच गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, युवा और कृषि विशेषज्ञ मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी को इससे जोड़ने की अपील की।
यह भी पढ़ें…DRUG TASKAR: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 7 ग्राम हेरोइन बरामद







