Home » राष्ट्रीय » LOOT NEWS: बेंगलुरु में फिल्मी स्टाइल लूट: नकली टैक्स अधिकारियों ने कैश वैन से 7 करोड़ उड़ाए

LOOT NEWS: बेंगलुरु में फिल्मी स्टाइल लूट: नकली टैक्स अधिकारियों ने कैश वैन से 7 करोड़ उड़ाए

LOOT NEWS: बेंगलुरु में बुधवार दोपहर दिनदहाड़े एक ऐसी वारदात हुई, जिसने ‘स्पेशल 26’ फिल्म की कहानी की याद दिला दी। नकली टैक्स अधिकारियों की एक गैंग ने सड़क पर कैश ले जा रही वैन को रोककर करीब 7 करोड़ रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना जेपी नगर इलाके की है और पुलिस इसे हाल के वर्षों की सबसे बड़ी नकद लूट बता रही है।

ओवरटेक कर रोकी कैश वैन, कार पर लिखा था ‘Govt. of India’

जानकारी के अनुसार, सीएमएस की कैश वैन HDFC बैंक की जेपी नगर शाखा से नकदी लेकर निकली थी। कुछ ही दूर पहुंचने पर ग्रे रंग की इनोवा कार ने वैन को ओवरटेक करके बीच सड़क पर रोक लिया। कार के पीछे बड़े अक्षरों में ‘Govt. of India’ लिखा हुआ था, जिससे वैन स्टाफ को कोई शक नहीं हुआ।

LOOT NEWS: सेंट्रल टैक्स डिपार्टमेंट का अधिकारी

कार से उतरकर आए चार-पांच लोगों ने खुद को सेंट्रल टैक्स डिपार्टमेंट का अधिकारी बताया और कहा कि कैश से जुड़े दस्तावेजों की त्वरित जांच करनी है। इसी बहाने उन्होंने स्टाफ को बातचीत और वेरिफिकेशन में उलझाए रखा।

LOOT NEWS: नोटों से भरे बक्से इनोवा में रखे, भाग गए 

जैसे ही वैन स्टाफ ध्यान नहीं दे पाया, बदमाशों ने नोटों से भरे कैश बॉक्स अपनी इनोवा में रखना शुरू कर दिया। कर्मचारियों के विरोध करने पर उन्हें भी जबरन कार में बैठा लिया और डेयर सर्किल की तरफ तेज रफ्तार में ले गए। कुछ दूरी पर एक पुल के पास बदमाशों ने वैन कर्मचारियों को उतार दिया और कार लेकर फरार हो गए।

पुलिस की कई टीमों का गठन, शहर में हाई अलर्ट

घटना की जानकारी मिलते ही साउथ डिवीजन पुलिस हरकत में आ गई। बदमाशों की तलाश के लिए कई स्पेशल टीमें बनाई गई हैं और सीसीटीवी समेत इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में लूट की रकम करीब 7 करोड़ रुपये बताई गई है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़े … PM KISAN SAMMAN NIDHI: मोदी ने जारी की पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त, 9 करोड़ अन्नदाताओं के खाते में पहुंची राशि 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल