Home » स्पोर्ट्स » गुवाहाटी टेस्ट: साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने रखा 489 रन का विशाल टोटल

गुवाहाटी टेस्ट: साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने रखा 489 रन का विशाल टोटल

Laxman Sen Cricket की धमाकेदार पारी, Guwahati Test में 489 रन का टोटल

Laxman Sen Cricket: Guwahati Test की पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 489 रन का विशाल टोटल अर्जित कर लिया। दूसरे दिन के पहले सेशन में मुथुसामी और काईल ने टीम को एक मजबूत शुरुआत दी। मुथुसामी और काईल के बीच 88 रन की साझेदारी हुई, जिसे जडेजा की फिरकी ने तोड़ा। काईल ने 45 रन बनाकर अर्धशतक पूरा किया। काईल के आउट होने के बाद मार्को यानसेन क्रीज पर आए और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। 97 रन की इस साझेदारी में यानसेन ने 52 रन, मुथुसामी ने 42 रन बनाए। शतक के करीब जाने वाली इस साझेदारी को सिराज ने तोड़ा।

Laxman Sen Cricket की धमाकेदार पारी, Guwahati Test में 489 रन का टोटल
Laxman Sen Cricket की धमाकेदार पारी, Guwahati Test में 489 रन का टोटल

मुथुसामी का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक

Laxman Sen Cricket: भारत बनाम साउथ अफ्रीका गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका की ओर से एकमात्र शतक लगाने वाले बल्लेबाज मुथुसामी ने 52.91 के स्ट्राइक रेट से अपना पहला शतक लगाया। मुथुसामी की 109 रन की पारी में 10 चौके और दो छक्के शामिल थे। उनकी शतकीय पारी के बदौलत साउथ अफ्रीका 450+ का स्कोर अर्जित करने में सफल रहा।

Laxman Sen Cricket की धमाकेदार पारी, Guwahati Test में 489 रन का टोटल
Laxman Sen Cricket की धमाकेदार पारी, Guwahati Test में 489 रन का टोटल

Guwahati Test: शतक से चूके मार्को यानसेन

Laxman Sen Cricket: मार्को यानसेन अपना पहला शतक लगाने में असफल रहे। कमेंटेटर्स ने कहा कि उनकी 93 रन की पारी शतक से कम नहीं थी। मुथुसामी के आउट होने के बाद यानसेन ने टीम की कमान संभाली और 9वें विकेट के लिए हार्मर के साथ 31 रन की साझेदारी की। हार्मर के आउट होने के बाद यानसेन दबाव में आ गए और बड़े शॉट खेलने लगे। दूसरी तरफ केशव महाराज ने भी अपना पूरा योगदान दिया ताकि यानसेन का शतक पूरा हो सके। लेकिन 93 रन के लोकप्रिय स्कोर पर, यानसेन इनसाइड एज के कारण कुलदीप को अपना विकेट देकर निराशा से पवेलियन लौट गए। बाकी खिलाड़ियों और कोचों ने उनकी पारी और प्रयास का सम्मान किया।

Written By- Adarsh Kathane

Read More: Smriti Mandhana’s Father Health: स्मृति मंधाना की शादी टली, पिता की तबीयत अचानक बिगड़ी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल