Tej pratap yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार वीडियो अपलोड कर सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने राबड़ी आवास के अंदर का वीडियो शूट करवाया था, जो खूब वायरल हुआ। इसके बाद तेजप्रताप गोपालगंज के फुलवरिया स्थित अपने पैतृक घर पहुंचे और वहां भी एक व्लॉग शूट कर अपलोड किया, जिसे लाखों लोगों ने देख लिया है। इसी दौरान उन्होंने एक आइसक्रीम ठेले वाले के साथ भी वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें कौन-सा फ्लेवर सबसे ज्यादा पसंद है।
Tej pratap yadav: ‘LR ब्लॉग’ के नाम से चल रहा यूट्यूब चैनल
तेजप्रताप का यूट्यूब चैनल LR ब्लॉग नाम से चलता है। यही नाम उनकी अगरबत्ती की दुकान पर भी है। LR का मतलब है लालू–राबड़ी, यानी उनके माता-पिता के नाम का संयोजन। इससे पहले भी तेजप्रताप ने इसी नाम से एक डिजिटल पोर्टल शुरू किया था, लेकिन उसे बाद में बंद कर दिया गया।
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव: फेसबुक, इंस्टा, X से लेकर यूट्यूब तक
तेजप्रताप यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर फेसबुक लाइव आकर समर्थकों से बातचीत करते हैं, और कई बार नाराज़गी जाहिर करने के लिए भी मीडिया या सोशल मीडिया का ही सहारा लेते हैं। तेजप्रताप के नाम से सोशल मीडिया पर कई अकाउंट मौजूद हैं, जिनके बारे में वे खुद बताते हैं कि “इन्हें समर्थकों ने बनाया है।” वे जहां भी जाते हैं, वहां का ब्लॉग/वीडियो शूट कर अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: Rjd news: चुनावी गानों पर RJD का बड़ा वार, 32 गायकों को नोटिस!







