ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » iphone: सहारनपुर में 100 से ज्यादा ‘ iPhone जैसे’ फोन अचानक बंद, गुस्साए ग्राहकों का फूटा गुस्सा

iphone: सहारनपुर में 100 से ज्यादा ‘ iPhone जैसे’ फोन अचानक बंद, गुस्साए ग्राहकों का फूटा गुस्सा

एप्पल जैसे मोबाइल अचानक बंद

iphone: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर शहर में उस समय हंगामा मच गया जब 100 से अधिक ग्राहकों के आईफोन मोबाइल अचानक बंद हो गए। जानकारी के मुताबिक, ये फोन चलते-चलते अचानक रीसेट हुए और फिर पूरी तरह लॉक हो गए। कई ग्राहकों ने तकनीकी समस्या समझकर फोन रिस्टार्ट किया, लेकिन स्क्रीन पर सिर्फ “Hello” मैसेज दिखा और आगे नहीं खुला।

गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

समस्या बढ़ने पर करीब 70-80 ग्राहक श्रीराम चौक स्थित गीतांजलि मोबाइल सेंटर पहुंचे, लेकिन दुकान बंद मिली। इससे गुस्साए लोग बाहर ही हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराया और मामले की जांच शुरू कर दी।

iphone: 2 महीने के भीतर बेचे गए थे फोन

पुलिस के अनुसार, पिछले दो महीनों में दुकान से iPhone 13 Pro और 14 Pro जैसे दिखने वाले मॉडल बेचे गए थे। अब इनके असली-नकली होने पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। मामले में सीओ मुनीश चंद्र ने बताया कि यह मामला किस्तों (फाइनेंस) को लेकर विवाद का लग रहा है। पीड़ितों की शिकायत पर जांच चल रही है। यह स्पष्ट किया जा रहा है कि फोन ओरिजिनल आईफोन हैं या नहीं। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

ग्राहकों का आरोप ये धोखाधड़ी

शिकायत लेकर पहुंचे कई युवाओं ने बताया कि फोन कुछ दिनों तक ठीक चले, लेकिन शुक्रवार रात और शनिवार सुबह अचानक रीसेट होकर बंद हो गए। नितिन और सचिन ने कहा कि फोन अब केवल “Hello” स्क्रीन पर अटके हैं, ना चालू हो रहे हैं, ना अनलॉक। जबकि अली (दाबकी जुनारदार) ने बताया कि उसने फोन फाइनेंस पर लिया था और किस्त समय पर भर रहा था, फिर भी फोन लॉक हो गया। वहीं रिहान (गोकलपुर) ने दावा किया कि उसने तीन दिन पहले 45 हजार रुपए में जो “iPhone 13 Pro” लिया था, वह नकली निकला और शनिवार सुबह से लॉक हो गया।

iphone: मोबाइल एसोसिएशन भी जांच में जुटा

मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष प्रवीण तनेजा ने कहा कि यह मामला सिर्फ दुकानदार का नहीं, बल्कि फाइनेंस कंपनी या फोन की तकनीकी समस्या का भी हो सकता है। ग्राहकों को लिखित शिकायत देने और पुलिस जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़े… Delhi Blast: ‘2013 में आजम खान ने मुजफ्फरनगर में दंगे कराए’ मौलाना मदनी के बयान पर साध्वी प्राची ने दिया करारा जवाब

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल