Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में खुर्जा पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मियों पर एक व्यक्ति की जेब में तमंचा और कारतूस रखने का आरोप लगा है। यह मामला पति-पत्नी के विवाद के दौरान सामने आया।
अब पढ़े मामला…
ये मामला खुर्जा नगर के नवदुर्गा मंदिर इलाके का बताया जा रहा है, जहां 3 नवंबर को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। महिला ने आरोप लगाया था कि उसका पति अक्सर उसे हथियार दिखाकर धमकाता है और मारपीट करता है। शिकायत पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में लिया।
वायरल वीडियो में देखा गया कि एक पुलिसकर्मी कथित तौर पर महिला को निर्देश देता नजर आ रहा है कि जब वे दोबारा पूछताछ के लिए आएं, तो वह ऊँची आवाज में अपना नाम बताते हुए यह कहे कि उसका पति तमंचा लेकर घूमता है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी आरोपी पति को भी समझाते दिख रहा है कि तलाशी में अगर उसकी जेब से तमंचा और कारतूस मिलते हैं, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दौरान एक अन्य पुलिसकर्मी वीडियो रिकॉर्ड करता दिखाई देता है। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी दिनेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए संबंधित दरोगा मनीष कुमार को लाइन हाजिर कर दिया।
पत्नी : हैलो पुलिस, मेरे पति के पास तमंचा है।
दरोगा : रुको, स्क्रिप्ट के हिसाब से Video बनवाता हूं, फिर अरेस्ट करुंगा।बुलंदशहर, यूपी में महिला की शिकायत भी सही थी और तमंचा बरामदगी भी सही हुई, लेकिन दरोगा ने स्क्रिप्टेड video बनाकर गुड वर्क की किरकिरी करवा ली। शायद दरोगा जी की… https://t.co/dXIf9Mm8Tc pic.twitter.com/pPRScAIzmH
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 23, 2025
Bulandshahr News: पीड़िता का बयान
मामले में पीड़ित महिला पूजा सोलंकी ने बताया कि उसका पति शराब के नशे में आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। 3 नवंबर को भी उसने नशे में उसकी कनपटी पर तमंचा रखकर धमकाया। पूजा ने दावा किया कि तमंचा उसके पति का ही है और वह अक्सर उसे डराने के लिए इसका इस्तेमाल करता है। फिलहाल पूजा सोलंकी अपने मायके में रह रही है।
वहीं एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने मामले में कहा कि महिला की शिकायत पर डायल-112 की टीम मौके पर गई थी। पुलिस ने BNS की धारा में तमंचा बरामद करने का वीडियो बनाया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है।
ये भी पढ़े… iphone: सहारनपुर में 100 से ज्यादा ‘ iPhone जैसे’ फोन अचानक बंद, गुस्साए ग्राहकों का फूटा गुस्सा







