Smriti Mandhana Wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और मशहूर संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी, जो 23 नवंबर को सांगली में बड़े स्तर पर होने वाली थी, अचानक बने पारिवारिक संकट की वजह से कुछ समय के लिए टाल दी गई है। शादी की लगभग सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी थीं। मेहंदी और हल्दी के कार्यक्रम पूरे हो चुके थे और देशभर से आए मेहमान शहर में पहुँच चुके थे। कई भारतीय महिला क्रिकेटर भी शादी में शामिल होने के लिए मौजूद थीं। लेकिन शादी वाले दिन सुबह ही स्थिति बदल गई, जब स्मृति के पिता श्रिनीवास मंधाना की अचानक तबीयत बिगड़ गई। नाश्ता करते समय उन्हें घबराहट और असहजता महसूस हुई, जिसके बाद तुरंत एम्बुलेंस बुलाई गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा है और परिवार उनकी सेहत को लेकर बेहद चिंतित है।
पिता की तबीयत बिगड़ते ही रुके सभी समारोह
पिता की हालत खराब होते ही परिवार ने तुरंत सभी शादी के कार्यक्रम रोक दिए। स्मृति मंधाना ने परिवार से बात करके यह फैसला लिया कि वह अपने पिता के स्वस्थ होने तक शादी नहीं करेंगी। उन्होंने साफ कहा कि उनके पिता उनके जीवन की सबसे बड़ी ताकत हैं, और उनकी मौजूदगी और अच्छे स्वास्थ्य के बिना शादी करना संभव नहीं है। शादी की तैयारियों में लगे दोनों परिवार और टीम से जुड़े लोग भी इस अचानक बदलाव से भावुक हो गए। मेहमानों को भी स्थिति की जानकारी दे दी गई और समारोह स्थल पर होने वाली सभी गतिविधियाँ रोक दी गईं।
Smriti Mandhana Wedding: तनाव के बीच पलाश की तबीयत भी बिगड़ी
इसी तनावपूर्ण माहौल में यह खबर भी सामने आई कि दूल्हे पलाश मुच्छल की भी तबीयत कुछ समय के लिए खराब हो गई थी। अचानक बने हालात से उन्हें भी चक्कर और घबराहट महसूस हुई। डॉक्टरों ने उनकी भी जाँच की और बाद में उनकी हालत ठीक बताई गई। दोनों परिवारों ने मीडिया और प्रशंसकों से इस मुश्किल समय में कुछ निजता देने की अपील की है, ताकि वे पूरी तरह से पिता की तबीयत और घर की स्थिति पर ध्यान दे सकें। शादी को लेकर चल रही सभी तैयारियाँ रोक दी गई हैं, और नई तारीख पिता के स्वस्थ होने के बाद ही तय की जाएगी।
इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार स्मृति मंधाना के पिता के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। लोग स्मृति के फैसले की भी सराहना कर रहे हैं कि उन्होंने अपने परिवार को सबसे ऊपर रखा। अब उम्मीद की जा रही है कि जैसे ही घर की स्थिति सामान्य होगी और पिता की तबीयत स्थिर होगी, परिवार फिर से शादी की नई तारीख पर विचार करेगा और खुशियों का माहौल वापस लौटेगा।
लेखक- निशी शर्मा







