Dharmendra Death: सिनेमा जगत में अपने अंदाज से अलग पहचान बनाने वाले कलाकार और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 की उम्र में निधन हो गया है।धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल द्वारा अभिनेता को मुखाग्नि दी गई। धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए विर्ले पार्ले शमशान घाट पर अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, बेटी ईशा देओल, हेमा मालिनी पहुंची।

Dharmendra Death: कई नेताओं ने जताया दुख
पीएम नरेंद्र मोदी, ग्रह मंत्री अमित शाह और कई नेताओं से लेकर कारण जौहर, काजोल, करीना कपूर, जूनियर NTR, अक्षय कुमार, सलमान खान और कई जाने माने चेहरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से दुख जाहिर किया। साथ ही सलमान खान भी श्मशान घाट पहुंचे। उनके पार्थिव शरीर की एंबुलेंस से जुड़ी कई फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी, “धर्मेंद्र जी के निधन ने भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत कर दिया है। वह एक प्रसिद्ध फिल्म व्यक्तित्व थे, एक अद्भुत अभिनेता जिन्होंने हर भूमिका में आकर्षण और गहराई लाई। जिस तरह उन्होंने विविध भूमिकाएँ निभाईं, वह अनगिनत लोगों के दिलों को छू गई। धर्मेंद्र जी को उनकी सरलता, विनम्रता और गर्मजोशी के लिए भी समान रूप से सराहा गया। इस दुखद समय में, मेरे विचार उनके परिवार, मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”
Growing up, Dharmendra ji was the hero every boy wanted to be…our industry’s original He-Man.
Thank you for inspiring generations.
You’ll live on through your films and the love you spread. Om Shanti ???? pic.twitter.com/Vj6OzV20Xz— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 24, 2025
अस्पताल से घर पर इलाज के बाद हुआ निधन
आपको बता दें, 1 नवंबर को धर्मेंद्र की तबियत खबर होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद तबियत में सुधार आने पर 12 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अभिनेता का उनके घर से ही पूरा इलाज चल रहा था। जिसके बाद 24 नवंबर को दिन में जानकारी मिली कि उनका निधन हो गया है। जिसके बाद पूरे सिनेमा जगत ओर फैंस में शौक का माहोल है। सोशल मीडिया के माध्यम से सभी फैंस अपना दुख जाहिर कर रहे है।







