ख़बर का असर

Home » टेक - ऑटो » Tim Cook Apple Exit पर बड़ा खुलासा: क्या 2026 से पहले नहीं जाएंगे टिम कुक?

Tim Cook Apple Exit पर बड़ा खुलासा: क्या 2026 से पहले नहीं जाएंगे टिम कुक?

टिम कुक एप्पल के सीईओ पद पर 2026 के मध्य तक बने रहेंगे

Tim Cook Apple Exit: स्टीव जॉब्स के निधन के बाद 2011 से एप्पल कंपनी का नेतृत्व कर रहे टिम कुक को लेकर हाल ही में खबर सामने आई थी कि वे जल्द ही एप्पल के सीईओ पद से हट सकते हैं। इसके लिए जून 2026 तक का समय बताया गया था। हालांकि अब खबर आई है कि टिम कुक इस समय तक एप्पल के सीईओ पद से नहीं हटने वाले हैं। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने जनवरी से जून 2026 के बीच बताए गए समय को गलत और अपरिपक्व बताया है।

टिम कुक एप्पल के सीईओ पद पर 2026 के मध्य तक बने रहेंगे
टिम कुक एप्पल के सीईओ पद पर 2026 के मध्य तक बने रहेंगे

कुक का पद छोड़ना मेरे लिए शॉक की तरह होगा: मार्क गुरमन

Tim Cook Apple Exit: मार्क गुरमन ने अपने लेटेस्ट “पावर ऑन” न्यूजलेटर में कहा कि यदि 2011 से एप्पल का नेतृत्व कर रहे टिम कुक पद छोड़ते हैं, तो यह उनके लिए “शॉक” जैसा होगा। उनके नेतृत्व में एप्पल पहली बार 3 ट्रिलियन डॉलर की कंपनी बनी और एप्पल वॉच, एयरपोड्स, एम-सीरीज मैक और विजन प्रो जैसे प्रमुख उत्पाद लॉन्च किए गए।

Tim Cook Apple Exit: टिम कुक एप्पल के सीईओ पद पर 2026 के मध्य तक बने रहेंगे
टिम कुक एप्पल के सीईओ पद पर 2026 के मध्य तक बने रहेंगे

2026 तक Tim Cook Apple Exit की संभावना क्यों न के बराबर?

Tim Cook Apple Exit: मार्क गुरमन ने यह स्पष्ट किया कि एप्पल भविष्य में टिम कुक के उत्तराधिकारी पर जरूर विचार करेगा, लेकिन 2026 के मध्य तक उनके पद छोड़ने की संभावना बेहद कम है।
कुक के संभावित उत्तराधिकारी की दौड़ में एप्पल की हार्डवेयर इंजीनियरिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जॉन टर्नस का नाम भी आगे है। पिछले कुछ समय से जॉन टर्नस आइफोन, मैक, विजन प्रो और अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

Written By- Adarsh Kathane

Read More: Black Friday Sale Flipkart धमाका: Flipkart पर स्मार्टफोन-लैपटॉप सबसे सस्ते!

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल