Home » उत्तर प्रदेश » Meerut News: सड़क हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत

Meerut News: सड़क हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत

Meerut News

Meerut News: मेरठ के बहसूमा क्षेत्र में सोमवार देर शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार पुलिसकर्मी सचिन यादव की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में उनके साथ मौजूद सोनू गंभीर रूप से घायल हैं। सचिन यादव शामली जिले में 112 सेवा पर तैनात थे और बटावली गाँव के रहने वाले थे।

बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त

जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम सिपाही सचिन यादव (पुत्र जयवीर यादव) अपने साथी सोनू (पुत्र मांगें) के साथ बाइक से गाँव लौट रहे थे। जैसे ही वे किसान दारा सिंह के खेत के पास पहुँचे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कार्पियो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Meerut News: इलाज के दौरान सिपाही ने तोड़ा दम  

हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान देर रात सिपाही सचिन यादव ने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, घायल सोनू संविदा लाइनमैन हैं और मौड खुर्द बिजलीघर पर कार्यरत हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिभा सिंह ने बताया कि स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया गया है और उसके चालक की तलाश की जा रही है। मंगलवार सुबह सिपाही सचिन यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाँव बटावली के श्मशान घाट में कर दिया गया। पीछे उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटियाँ और एक बेटा है।

ये भी पढ़े…  UP Gonda News: BLO व सहायक अध्यापक ने खाया जहर, इलाज के लिए लखनऊ रेफर

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल