Lakhimpur Kheri: मोहम्मदी क्षेत्र में एसआरई (SRI) फॉर्म भरने को लेकर मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चुनाव आयोग और सरकार द्वारा फॉर्म भरने के लिए नियुक्त किए गए बीएलओ (BLO) की कथित लापरवाही के कारण कई मतदाता समय पर फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। शंकरपुर मोहल्ला निवासी नीरज ने अपने बीएलओ पर फॉर्म समय पर न भरने की शिकायत सभासद रूप सक्सेना से की। सभासद ने बताया कि कुछ बीएलओ केवल एक ही जगह बैठकर फॉर्म भर रहे हैं, जिससे अन्य मतदाता परेशान हैं। उन्होंने सभी बीएलओ को अपनी जिम्मेदारी निभाने की सलाह दी।
इस समस्या के समाधान के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर विधायक ने भी एसआरई फॉर्म भरने में मदद के लिए ऑपरेटर नियुक्त किया है। इससे मतदाताओं को काफी मदद मिल रही है। तहसीलदार अरुण कुमार ने बताया कि बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है और अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी फॉर्म समय पर भरे जाएंगे और जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उपजिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी
मोहम्मदी में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SRI) के तहत उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। उपजिलाधिकारी चलुवराजु आर.के. ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सहित 12 राज्यों में मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है। यह अभियान 4 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बीएलओ को घर-घर जाकर फॉर्म भरने होंगे और प्रत्येक घर में तीन बार जाना अनिवार्य होगा। 9 दिसंबर को अंतरिम सूची प्रकाशित की जाएगी, 9 दिसंबर से 31 जनवरी तक नोटिस जारी होंगे, और आपत्तियां 08 जनवरी तक ली जाएंगी। अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी को प्रकाशित की जाएगी।
Lakhimpur Kheri: बीएलओ को घर-घर जाकर फॉर्म भरने होंगे
उपजिलाधिकारी ने आगे बताया कि जिन मतदाताओं का नाम 2003 की सूची में है, उन्हें नोटिस नहीं जारी किया जाएगा। नए मतदाता जो 2004 के बाद जन्मे हैं, उन्हें जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का प्रमाण पत्र या अन्य 13 विकल्पों में से कोई एक पहचान प्रमाण देना अनिवार्य होगा। इसमें आधार कार्ड, पासपोर्ट, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं। नए मतदाता सूची में शामिल होने के लिए फॉर्म 6 बीएलओ के पास उपलब्ध रहेगा। तहसीलदार और न्यायिक उपजिलाधिकारी भी प्रेस वार्ता में मौजूद रहे और मीडिया से सहयोग की अपील की गई।
Report By: संजय कुमार राठौर
ये भी पढ़े… Meerut News: सड़क हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत







