Home » देश-विदेश » Hyderabad Showroom Fire: इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आग, धमाके में युवक की मौत; मालिक समेत 7 लोग घायल

Hyderabad Showroom Fire: इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आग, धमाके में युवक की मौत; मालिक समेत 7 लोग घायल

इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भयंकर आग ने बढ़ाई दहशत

Hyderabad Showroom Fire: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सोमवार देर रात एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही दो मंजिला इमारत में अफरातफरी मच गई और लगातार धमाकों की आवाज सुनाई देने लगी। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

7 लोग घायल 1 व्यक्ति की मौत

Hyderabad Electronic Showroom Fire:  आग की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि शोरूम के मालिक समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती  है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही मुगलपुरा पुलिस स्टेशन और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लगभग 10 दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक शोरूम पूरी तरह जलकर राख हो चुका था और बाहर पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियाँ भी जल गईं।

Hyderabad Showroom Fire: इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भयंकर आग ने बढ़ाई दहशत
इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भयंकर आग ने बढ़ाई दहशत

Hyderabad Showroom Fire: आग लगने का कारण

हैदराबाद साउथ जोन के डीसीपी किरण प्रभाकर ने बताया कि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना रात करीब 10 बजे हुई और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोग सदमे में, प्रशासन ने की शांति की अपील

धमाकों की आवाज से स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए और इलाके में दहशत फैल गई। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

Written By- Anurag Vishwakarma

यह भी पढ़ें: Delhi News: CM रेखा ने 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेंटर का किया उद्घाटन, कहा- ‘बेहतर इलाज हर किसी का अधिकार’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल