Home » राष्ट्रीय » Samrat Chaudhary: बिहार में जमीन-बालू-शराब माफिया पर कड़े एक्शन का ऐलान

Samrat Chaudhary: बिहार में जमीन-बालू-शराब माफिया पर कड़े एक्शन का ऐलान

Samrat Chaudhary

Samrat Chaudhary: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को गृह विभाग का पदभार संभालते ही राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ी घोषणाएं कर दीं। उन्होंने साफ कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन मॉडल को न केवल आगे बढ़ाया जाएगा, बल्कि इसे और सख्ती के साथ लागू किया जाएगा।

नई सरकार का एक्शन मोड

पदभार ग्रहण करने के बाद सम्राट चौधरी ने पुलिस महानिदेशक विनय कुमार के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन की नींव पहले ही मजबूत की गई है, और अब नई सरकार का फोकस सिस्टम को और अधिक कठोर और प्रभावी बनाना होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि कानून-व्यवस्था पर किसी भी तरह की लापरवाही अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Samrat Chaudhary:  माफिया पर बड़ी कार्रवाई का संकेत

गृह मंत्री बनने के तुरंत बाद सम्राट चौधरी ने राज्य में सक्रिय माफिया तंत्र पर सीधा वार किया। उन्होंने कहा, जमीन माफिया, बालू माफिया, शराब माफिया, इन सभी को चिन्हित कर उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अपराधियों पर स्पीड ट्रायल की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि अपराधियों को जल्द सजा सुनिश्चित हो सके।

सोशल मीडिया पर अभद्रता वालों पर भी कार्रवाई

सम्राट चौधरी ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियों और गाली-गलौज करने वालों को अब सावधान हो जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किसी को भी गलत भाषा का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ऐसे पोस्ट करने वालों पर मुकदमा होगा। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेजों के बाहर रोमियो एक्टिविटी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष फोर्स तैनात की जाएगी।
स्कूल छुट्टी के समय विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि छेड़खानी की घटनाओं पर पूरी तरह रोक लग सके।

Samrat Chaudhary: जेलों में सख्त निगरानी

सम्राट चौधरी ने जेल प्रबंधन पर भी कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि जेल में बाहर से खाना भेजने पर कड़ी निगरानी होगी। बिना डॉक्टर की अनुमति के भोजन नहीं दिया जाएगा। जेल में मोबाइल कैसे पहुँच रहे हैं, इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि अपराधियों की संपत्तियों की जब्ती की प्रक्रिया तेज की जा रही है, और 400 से अधिक अपराधियों की लिस्ट तैयार की जा चुकी है। दो मामलों में न्यायालय की सहमति भी मिल चुकी है।

ये भी पढ़ें…Ram Mandir: राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम ‘हिंदू-मुस्लिम एकता’ का प्रतीक: बब्लू खान

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल