Bihar News: एनडीए सरकार के गठन के बाद बिहार प्रशासनिक ढांचे में तेजी से बदलाव दिख रहा है। इसी क्रम में भवन निर्माण विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को नया सरकारी आवास आवंटित कर दिया है। विभाग ने उन्हें पुराने पते 10, सर्कुलर रोड को खाली करने का आदेश जारी करते हुए नया बंगला 39, हार्डिंग पार्क देने की घोषणा की है।
आवास बदलने के स्पष्ट निर्देश
भवन निर्माण विभाग के आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि नेता प्रतिपक्ष के लिए निर्धारित आवास अब हार्डिंग रोड स्थित आवास संख्या 39 होगा। आदेश में उल्लेख है कि पहले जारी निर्देशों को विखंडित करते हुए राबड़ी देवी को नए पते पर शिफ्ट होने का निर्देश दिया जाता है। लंबे समय से 10 सर्कुलर रोड राबड़ी देवी और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का राजनीतिक और निजी निवास रहा है, जिसका अब आवंटन बदला जा रहा है।
Bihar News: पुराने बंगले से नई राजनीतिक हलचल
10 सर्कुलर रोड से राबड़ी देवी को हटाने का आदेश बिहार की राजनीति में एक नई चर्चा लेकर आया है। यह वही पता है जहां से लालू-राबड़ी परिवार की राजनीतिक गतिविधियां संचालित होती रही हैं। नई सरकार के आने के बाद कई प्रशासकीय बदलावों में यह फैसला एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इसके अलावा अन्य मंत्रियों को भी नए आवास दिए गए हैं, जमा खान, मंगल पांडेय, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, मदन सहनी, नितिन नबीन, संतोष कुमार सुमन और सुनील कुमार के लिए अलग-अलग बंगले आवंटित किए गए हैं।
प्रशासनिक पुनर्गठन की रफ्तार तेज
नई सरकार के गठन के तुरंत बाद बड़े स्तर पर सरकारी आवासों का पुनर्वितरण प्रशासनिक गतिविधियों की तेज़ी को दर्शाता है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में विभागीय पुनर्संरचना और जिम्मेदारियों में और परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें…Samrat Chaudhary: बिहार में जमीन-बालू-शराब माफिया पर कड़े एक्शन का ऐलान







