Bihar Congress: नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है। पटना से दिल्ली तक पार्टी संगठन में नाराज़गी और आत्ममंथन का दौर तेज हो गया है। इसी क्रम में कांग्रेस हाईकमान ने चुनावी हार के कारणों की समीक्षा के लिए 27 नवंबर को दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में महत्वपूर्ण बैठक बुलायी है।
हार की समीक्षा और रणनीति निर्माण पर विशेष चर्चा
पार्टी सूत्रों के अनुसार यह बैठक दोपहर तीन बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें कई शीर्ष नेता शामिल होंगे।
बैठक में यह आकलन किया जाएगा कि आखिर किन कारणों से कांग्रेस को इतने बड़े अंतर से पराजय का सामना करना पड़ा। साथ ही आने वाले महीनों में संगठन को मजबूत बनाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।
Bihar Congress: नाराज नेताओं का गुट भी सक्रिय
चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस के नाराज़ नेताओं का एक गुट मंगलवार को दिल्ली पहुंचा। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात का समय मांगा है। यह समूह हार की जिम्मेदारी तय करने और चुनाव अभियान के दौरान हुई संगठनात्मक गलतियों पर कठोर कदम उठाने की मांग कर रहा है।
छह से अधिक नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई
चुनावी हार के बाद कांग्रेस नेतृत्व पहले ही सख्ती दिखा चुका है। चुनाव के दौरान पार्टी-विरोधी गतिविधियों, भ्रामक बयानबाजी और संगठनात्मक निर्णयों की अनदेखी करने के आरोप में छह से अधिक नेताओं को छह वर्ष के लिए प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया था। इसके अलावा बिहार महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे चुकी हैं।
Bihar Congress: आगे संगठनात्मक फेरबदल के संकेत
कांग्रेस की इस हाई-लेवल बैठक को आगामी महीनों में संगठन में बड़े बदलावों के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी का मानना है कि बिहार में पकड़ मजबूत करने के लिए व्यापक पुनर्गठन और नए नेतृत्व को प्रोत्साहन देने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें…Dharmendra: 1962 का युद्ध: धर्मेंद्र ने ‘हकीकत’ में दिखाया जज़्बा, भर आई थीं दर्शकों की आंखें







