Ganesh Durva Puja Tips: सनातन संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व गणेश जी की पूजन करना बहुत महत्वपूर्ण। माना जाता है। गणपति जी की पूजन कभी भी की जा सकती है। साथ ही बुधवार को इनका दिन माना जाता है। मान्यता है कि यदि कोई बुधवार को विधि- विधान से पूजन करे तो गजानन भक्तों को कामना को पूरा करते हैं। वही गणेश जी को दूर्वा चढ़ाना भी पहुंच शुभ माना जाता हैं। आज हम इस लेख में पूजन के दौरान किए जाने वाले कुछ अहम दूर्वा के उपाय जानेंगे।

बुधवार को दूर्वा अर्पण से संकट दूर होते हैं
Ganesh Durva Puja Tips: माना जाता है कि यदि बुधवार के दिन गणपति जी को दूर्वा समर्पित की जाए तो वह आपके जीवन से सभी संकट को हर लेते हैं। साथ ही सुख-समृधि प्रदान करते हैं। इसके लिए आपको एक लाल रंग की मोली लेना होगा और उसमें 11 अथवा 21 दूर्वा बांध कर गणेश जी को चढ़ाना चाहिए। इस उपाय को करने से आपके करियर और व्यापार में तरक्की होगी और कुंडली में बुध ग्रह बेहतर होगा।

Ganesh Durva Puja Tips: गाय को दूर्वा खिलाने से बुध ग्रह मजबूत
Ganesh Durva Puja Tips: अक्सर कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होने की वजह से आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में गाय को दूर्वा खिलाना लाभकारी हो सकता है। गाय को दूर्वा खिलाना से आपका बुध मजबूत होगा, जिससे जीवन में सुख-सौभाग्य प्राप्ति होगी। इस उपाय को करने से आपके घर-परिवार में भी सुख-शांति बनी रहेगी।

दूर्वा को रविवार के दिन तोड़ना निषेध माना जाता है। जिस दिन आप पूजन में दूर्वा का उपयोग करने वाले है उसी दिन सुबह इसे तोड़ना चाहिए। अगर रविवार को किसी पूजन में दूर्वा चाहिए तो शनिवार को तोड़कर रख सकते है। ध्यान रखें दूर्वा को किसी अपवित्र जगह से न तोड़े और दूर्वा को भगवान गणेश के मस्तक पर अर्पित करें।
Disclaimer: इस लेख में दी गई। जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।
ये भी पढ़े… Ram Mandir: पीएम मोदी ने शेयर किया राम मंदिर ‘ध्वजारोहण’ का वीडियो, कहा- भावविभोर करने वाला अनुभव रहा







