Home » राष्ट्रीय » Delhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर राजनीति तेज, AAP ने लगाए गंभीर आरोप

Delhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर राजनीति तेज, AAP ने लगाए गंभीर आरोप

Delhi pollution

Delhi pollution: प्रदूषण की मार झेल रही राजधानी दिल्ली में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया है कि सरकार वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के ठोस कदम उठाने के बजाय एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के आंकड़ों में हेरफेर कर रही है। दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि सरकार वास्तविक स्थिति को छिपाकर प्रदूषण स्तर को कम दिखाने की कोशिश कर रही है।

प्रदूषण पर बोलने वालों पर कार्रवाई का डर

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में हालात इतने गंभीर हैं कि लोग सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप ग्रुप्स पर भी प्रदूषण की चर्चा करने से डर रहे हैं। उनके अनुसार नागरिकों की आवाज दबाने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज तक किया जा रहा है, जिससे यह साबित होता है कि सरकार आलोचना से बचने की कोशिश में है।

Delhi pollution: अस्पतालों में बढ़ रहे श्वसन रोगी

AAP नेताओं ने दावा किया कि इस साल अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और अन्य श्वसन रोगों के मरीजों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हुई है। डॉक्टरों के अनुसार प्रदूषण के कारण अस्पतालों में नए मामलों की संख्या पिछले वर्षों से अधिक है, लेकिन इसके बावजूद सरकार के पास प्रदूषण रोकने की ठोस योजना नहीं है।

राज्यों की संयुक्त बैठक की मांग

AAP ने सुझाव दिया कि प्रदूषण एक क्षेत्रीय समस्या है, इसलिए केंद्र सरकार को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश को साथ बैठाकर समाधान खोजने की जरूरत है। पार्टी का सवाल है कि जब दिल्ली में थर्मल पावर प्लांट बंद किए जा सकते हैं, तो पड़ोसी राज्यों में ऐसा क्यों नहीं किया जा रहा।

Delhi pollution: पूर्व योजनाओं को रोकने पर आप की नाराज़गी

AAP विधायक कुलदीप कुमार ने आरोप लगाया कि पिछले नौ महीनों में प्रदूषण नियंत्रण के नाम पर एक भी ठोस कदम नहीं उठाया गया। धूल-दूषित सड़कें, निर्माण सामग्री का अनियंत्रित प्रसार और टूटे मार्ग लगातार वायु गुणवत्ता को बिगाड़ रहे हैं, लेकिन सरकार चुप है। उन्होंने याद दिलाया कि AAP सरकार के दौरान ओड-ईवन योजना, ‘रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ’ अभियान और क्लीन दिल्ली मिशन जैसे कदम नियमित रूप से लागू किए जाते थे। वर्तमान सरकार न केवल इन्हें बंद कर चुकी है बल्कि दावा कर रही है कि दिल्ली में प्रदूषण कोई बड़ी समस्या नहीं है।

 

ये भी पढ़ें…Imran masood: पीएम मोदी पर यह क्या बोल गए संसाद इमरान मसूद, ममता बनर्जी के बयान पर दी प्रतिक्रिया

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल