ख़बर का असर

Home » बिज़नेस » Share Market Today: Sensex–Nifty ने बनाया नया रिकॉर्ड, निवेशकों की जबरदस्त कमाई बढ़ी

Share Market Today: Sensex–Nifty ने बनाया नया रिकॉर्ड, निवेशकों की जबरदस्त कमाई बढ़ी

SENSEX

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने आज ऐतिहासिक बढ़त दर्ज की। शुरुआती मजबूती के बाद दिनभर के कारोबार में दोनों सूचकांकों में शानदार उछाल देखने को मिला। Sensex 1022.50 अंकों की उछाल के साथ 85,609.51 पर बंद हुआ, जबकि Nifty 320.50 अंक चढ़कर 26,205.30 के स्तर पर पहुंच गया। इस तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति में भारी वृद्धि हुई और मार्केट सेंटीमेंट मजबूत बना रहा।

Share Market Today: Sensex की दिग्गज कंपनियों का प्रदर्शन

Sensex में शामिल कई बड़ी कंपनियों ने मजबूती दिखाई। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एक्सिस बैंक और इन्फोसिस मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए। इसके उलट भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स में कमजोरी दर्ज की गई।

 एशियाई बाज़ारों में मिला सकारात्मक संकेत

एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में आज मिश्रित रुख देखने को मिला। कोरिया का KOSPI, जापान का Nikkei और हांगकांग का Hang Seng सकारात्मक दायरे में रहे, जबकि चीन का Shanghai Composite गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों ने भी दोपहर के कारोबार में मजबूती दिखाई अमेरिकी बाजार मंगलवार को ऊँचाई पर बंद हुए, जिसका सकारात्मक प्रभाव भारतीय बाजार पर भी देखा गया।

Share Market Today: विदेशी निवेशकों की लिवाली से मिली मजबूती

फॉरेन इन्वेस्टर्स ने मंगलवार को बाजार में अच्छी-खासी खरीदारी की। FII ने 785.32 करोड़ रुपये की खरीदारी की, वहीं DII ने 3,912.47 करोड़ रुपये की बड़ी लिवाली की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.03% की मामूली बढ़त के साथ 62.50 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड हुआ।

TODAY'S SENSEX
TODAY’S SENSEX

आज शेयर बाजार में तेजी के कारण, वैश्विक बाजारों का मजबूत रुख। जापान का Nikkei 2% की तेज बढ़त के साथ बंद हुआ। टेक शेयरों में मजबूती और वॉल स्ट्रीट के बेहतर संकेतों ने एशियाई बाजारों को मजबूत बनाया। Topix में भी 2% की बढ़त दर्ज की गई।

फेड द्वारा रेट कट की बढ़ती उम्मीदें

अमेरिकी आर्थिक डेटा से संकेत मिला है कि फेड जल्द ही ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। इस अनुमान ने दुनिया भर के बाजारों का सेंटीमेंट मजबूत किया, जिसका लाभ भारतीय बाजार को भी मिला।

घरेलू आर्थिक संकेतक मजबूत

भारत की अर्थव्यवस्था की स्थिति में सुधार देखा जा रहा है। दूसरी तिमाही का GDP डेटा 28 नवंबर को जारी होने वाला है, और उम्मीद है कि यह 7% से ऊपर रह सकता है। इन्हीं कारणों से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली। वैश्विक संकेत, विदेशी निवेश, मजबूत आर्थिक उम्मीदें और घरेलू कंपनियों का बेहतर प्रदर्शन, इन सबने मिलकर बाजार को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया।

 

Written by: Anurag vishwakarma

 

यह भी पढ़ें: India EU FTA Talks: भारत और यूरोपीय संघ ने अगले महीने तक FTA वार्ता पूरी करने की महत्वाकांक्षा दोहराई

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल