ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » Shadab Jakati: शादाब जकाती के वीडियो से सोशल मीडिया पर बवाल, अब योगी की UP Police करेगी हिसाब!

Shadab Jakati: शादाब जकाती के वीडियो से सोशल मीडिया पर बवाल, अब योगी की UP Police करेगी हिसाब!

Shadab Jakati Viral video

Shadab Jakati: मेरठ में सोशल मीडिया की दुनिया में तेजी से पहचान बनाने वाले शादाब जकाती एक नए विवाद में फंस गए हैं। 10 रुपए वाला बिस्कुट कितने का है जी जैसी लाइनों से वायरल होने वाले शादाब पर अब अश्लील कंटेंट बनाने और उसमें एक नाबालिग बच्ची को शामिल करने का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला सोशल मीडिया से निकलकर अब पुलिस तक पहुंच चुका है, जहां जकाती के खिलाफ शिकायत दर्ज होने की बात सामने आई है।

कथित तौर पर अश्लीलता का प्रदर्शन  

वीडियो में कथित तौर पर अश्लीलता का प्रदर्शन किया गया है और आरोप है कि कंटेंट को आकर्षक बनाने या व्यूज़ बढ़ाने के लिए एक बच्ची को भी इसमें शामिल किया गया। इस कदम ने न सिर्फ अभिभावकों बल्कि पूरे समाज को आक्रोशित कर दिया है। लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया फेम के चक्कर में शादाब जकाती इस हद तक गिर गए कि उन्होंने रील को हिट कराने के लिए मासूमियत को भी दांव पर लगा दिया। स्थानीय नागरिकों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने इस वीडियो को लेकर जमकर विरोध जताया है। कई संगठनों और अभिभावकों ने भी इसे बेहद गैर-जिम्मेदाराना हरकत बताया है। उनका कहना है कि जिस प्लेटफॉर्म पर लाखों बच्चे कंटेंट देखते हैं, वहां इस तरह के वीडियो न सिर्फ गलत संदेश देते हैं बल्कि बच्चों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ करते हैं।

Shadab Jakati: मामला चर्चा का विषय बना

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि शादाब जकाती जानबूझकर ऐसे वीडियो बनाते हैं जो समाज की नैतिक सीमाओं को तोड़ते हैं। उनका कहना है कि यह मामला सिर्फ अश्लीलता का नहीं बल्कि एक नाबालिग को अनुचित सामग्री का हिस्सा बनाने का भी है, जो बाल कानूनन अपराध है। हालांकि, अभी तक पुलिस अधिकारियों द्वारा शिकायत या कार्रवाई के संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने की होड़ कहीं बच्चों और समाज की सुरक्षा से समझौता न कर दे।

फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, और मेरठ में शादाब जकाती की इस रील को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या सोशल मीडिया फेम की दौड़ में इंसान इतना अंधा हो सकता है कि उसे सही-गलत की भी परवाह न रहे?

Report By: यश मित्तल

ये भी पढ़े… IAS Santosh Verma: आरक्षण पर विवादित बयान देने वाले IAS वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी

3.5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल