Shefali Shah Delhi Crime 3: हाल ही में अभिनेत्री शेफाली शाह की वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ रिलीज हुई। यह सफलता का आनंद उठा रही हैं। इस सीरीज में शेफाली के अभिनय को भूत सराहा जा रहा है। इस सीरीज को दर्शकों द्वारा भी बेहद पसंद किया जा रहा है। बता दें, शेफाली ने दर्शकों का सीरीज की सफलता को लेकर आभार जताया।

Delhi Crime 3: शेफाली शाह का बदलता सफर
Shefali Shah Delhi Crime 3: शेफाली शाह ने कहा, ”मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे अपने करियर में ऐसे रोल मिले, जिन्होंने न सिर्फ मुझे चुनौती दी, बल्कि दिल की गहराइयों को भी छुआ। ‘दिल्ली क्राइम’ का गंभीर किरदार, ‘डार्लिंग्स’ में निभाया गया जटिल रोल और करियर की शुरुआती फिल्म ‘सत्या’ के अनुभव… इन सभी ने मेरे अभिनय को नई दिशा दी। इन भूमिकाओं को दर्शकों से जितना प्यार मिला, वह मेरी उम्मीदों से कहीं ज्यादा है। हर किरदार ने मुझे एक अलग तरह से बदला, एक कलाकार के रूप में संवारा और यह सफर मेरे लिए बेहद सीखने का अवसर रहा।”

स्टोरीटेलिंग से प्यार और एक्टिंग की नई दिशा
Shefali Shah Delhi Crime 3: उन्होंने कहा, ”जब मैं अपने सफर के बारे में बात करती हूं, तो मुझे हमेशा याद आता है कि मैंने स्टोरीटेलिंग से प्यार क्यों किया था। मेरे लिए अभिनय सिर्फ काम नहीं, बल्कि एक एहसास है, जो लगातार सीखने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। जब दर्शक मेरे अभिनय को समझते हैं, महसूस करते हैं और उसकी सराहना करते हैं, तो यह एक कलाकार के तौर पर बहुत भावुक और संतोष देने वाला अनुभव होता है। इसी वजह से मैं आईएफपी के प्लेटफॉर्म पर दर्शकों से मिलकर अपने अनुभव साझा करने के लिए उत्साहित हूं।”
यह भी पढ़ें: Dharmendra Death: धर्मेंद्र के निधन के 3 दिन बाद हेमा मालिनी ने बयां किया अपना दर्द, शेयर किया भावुक पोस्ट







