PM MODI NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने विशेष कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कर्नाटक के उडुपी पहुंचे, जहां उनका भव्य मेगा रोड शो आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री के काफिले के गुजरते ही हजारों लोग सड़कों पर उमड़ पड़े और उत्साह से उनका स्वागत किया। रोड शो का पूरा मार्ग भगवा झंडों, झंडियों और सुरक्षा बैरिकेड्स से सजा हुआ था, जिससे माहौल बेहद उत्सवमय दिखाई दे रहा था। यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि पीएम बनने के बाद मोदी पहली बार उडुपी पहुंचे हैं। इससे पहले वे यहां 14 साल पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर आए थे।
धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए पीएम
उडुपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘लक्षकंठ गीता’ सामूहिक जाप कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें एक लाख से अधिक लोग एक साथ भगवद गीता का पाठ करेंगे। इस कार्यक्रम में छात्र, साधु, संत, विद्वान और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। पीएम मोदी माधवा सरोवर में भगवान के दर्शन करेंगे और विशेष पूजा अर्चना भी करेंगे। इसके साथ ही श्री कृष्ण मठ में दिव्य ‘कनकना किंडी’ के लिए कनक कवच (सोने का आवरण) का अनावरण भी करेंगे।
PM MODI NEWS: कनकना किंडी का ऐतिहासिक महत्व
कनकना किंडी 16वीं सदी के कवि-संत कनकदास की भक्ति से जुड़ी एक पौराणिक और प्रेरणादायक कहानी है। कहा जाता है कि कनकदास को उनकी जाति के कारण मंदिर में प्रवेश नहीं दिया गया था। बाहर से की गई उनकी प्रार्थना से प्रभावित होकर भगवान कृष्ण की मूर्ति चमत्कारिक रूप से घूमकर उनकी ओर हो गई थी। दीवार में दरार बनने के बाद उन्हें भगवान के दर्शन हुए। बाद में इसी स्थान को एक छोटी खिड़की का स्वरूप दिया गया, जिसे आज कनकना किंडी कहा जाता है।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनज़र उडुपी शहर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। करीब 3,000 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। सुरक्षा घेरा दो परतों में बनाया गया है एक पुलिस सुरक्षा के लिए और दूसरी आम जनता की आवाजाही नियंत्रित करने के लिए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए तीन विशेष व्यूइंग पॉइंट बनाए गए हैं। इसके अलावा पाँच किलोमीटर के दायरे में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान अस्थायी रूप से बंद किए गए हैं।







