Manipur Myanmar: मणिपुर। टेंग्नौपाल जिले में भारत-म्यांमार बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह भारी गोलीबारी की घटना सामने आई है। गश्त कर रहे असम राइफल्स के चार जवान आतंकवादियों की अंधाधुंध फायरिंग में घायल हो गए। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह हमला सैबोल गांव के पास बॉर्डर पिलर नंबर 87 के समीप हुआ। सभी घायल सैनिकों को तुरंत एयरलिफ्ट कर लेइमाखोंग स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
हुई घात लगाकर फायरिंग
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, असम राइफल्स की टीम म्यांमार सीमा पर नियमित गश्त कर रही थी, तभी अचानक आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। घटना सुबह के समय हुई, जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई। हमला होते ही सैनिकों ने नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियंत्रित और सावधानीपूर्वक जवाबी कार्रवाई की।
Manipur Myanmar: रक्षा मंत्रालय का बयान
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत-म्यांमार बॉर्डर पर सक्रिय आतंकी तत्वों ने असम राइफल्स की गश्ती टीम को निशाना बनाया। मंत्रालय के अनुसार, जवानों ने संयमित प्रतिक्रिया देते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखा, ताकि किसी भी नागरिक को नुकसान न पहुंचे। मंत्रालय ने यह भी बताया कि घायल जवानों की स्थिति अब स्थिर है। घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे टेंग्नौपाल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। यह क्षेत्र पहले भी कई बार आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र रहा है। हमले के तुरंत बाद अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती कर दी गई और बॉर्डर क्षेत्र में विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है।
बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी
असम राइफल्स और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। हाइब्रिड और क्रॉस-बॉर्डर आतंकी समूहों की संभावित मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए जंगल और पहाड़ी इलाकों में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा बलों की कोशिश है कि हमलावरों को जल्द पकड़कर इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाए।
Manipur Myanmar: हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली
अब तक किसी भी आतंकी या विद्रोही संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सुरक्षा एजेंसियां मान रही हैं कि यह हमला संभवतः म्यांमार की सीमा से लगे सक्रिय उग्रवादी समूहों द्वारा अंजाम दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर भारत-म्यांमार बॉर्डर की सुरक्षा और लगातार बढ़ती आतंकी चुनौतियों को उजागर किया है।







