Madhya Pradesh: आज मध्य प्रदेश विधानसभा के आख़िरी दिन भाजपा विधायक सदन की कार्यवाही में पोस्टर लेकर पहुंचे। इन पोस्टरों पर “विकास और विरासत के 2 साल” लिखा हुआ था। बता दें, अगले हफ्ते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यकाल के 2 साल पूरे होने वाले हैं। इसी को मद्देनज़र रखते हुए ये पोस्टर सदन में लाए गए।

डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को दर्शाते दमदार नारे
Madhya Pradesh: इन सभी पोस्टरों पर अलग-अलग संदेश लिखे हुए थे, जिनमें सरकार द्वारा प्रदेश को मिली उपलब्धियों और विकास कार्यों को दर्शाया गया है। वहीं कुछ पोस्टरों पर “मोदी-मोहन का साथ, डबल इंजन से तेज विकास”, “निवेश बढ़ा, विकास बढ़ा”, “विकास भी, विरासत भी” और “इंडस्ट्री का हब अब मध्य प्रदेश” जैसे संदेश लिखे गए हैं।

Madhya Pradesh: दो साल की बड़ी प्रगति

Madhya Pradesh: मोहन सरकार के 2 साल पूर्ण होने की खुशी में पोस्टर लाए गए, जिस पर BJP विधायकों का कहना है कि इन 2 सालों में राज्य में न केवल निवेश बढ़ा है बल्कि प्रदेश का बुनियादी ढांचा भी विकसित हुआ है। बीते दो सालों में प्रदेश ने उद्योग, पर्यटन और विरासत संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय कदम बढ़ाए हैं।







