Bihar news: बिहार के सुपौल जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक पत्नी ने अपने बचपन के प्रेमी के साथ मिलकर अपने गल्ला व्यवसायी पति की हत्या की साजिश रची। पुलिस ने इस मामले में पत्नी, उसके प्रेमी और दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, हथियार और सुपारी की रकम भी बरामद की गई है।
घटना का पूरा मामला
मामला त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महेशुआ वार्ड 10 का है। 26 नवंबर की देर शाम, गल्ला व्यवसायी शशिरंजन जायसवाल बाजार से घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दाग दीं। शुरू में पुलिस ने इसे सामान्य आपराधिक घटना समझा, लेकिन आगे की जांच में मामला बदल गया।
Bihar news: हत्या की योजना
जांच में सामने आया कि शशिरंजन की पत्नी सोनी कुमारी, शादी से पहले ही अपने बचपन के प्रेमी ब्रजेश कुमार से प्यार करती थी और शादी के बाद भी रिश्ता जारी रहा। दोनों ने मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। ब्रजेश ने अपने दो अपराधी दोस्तों सुधांशु कुमार और रूपेश कुमार से संपर्क किया और डेढ़ लाख रुपये में सुपारी तय की। इस राशि में से ब्रजेश ने एक लाख रुपये एडवांस में दे दिए। चारों ने घर और दुकान की रेकी की और हथियार खरीदे।
हमला कैसे हुआ
26 नवंबर की शाम लगभग 7:50 बजे, सुधांशु और रूपेश ब्लू अपाची बाइक पर महेशुआ पोखर के पास पहुंचे। जैसे ही शशिरंजन घर लौट रहे थे, उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं। अपराधियों ने हथियार छिपाकर फरार हो गए।
Bihar news: पुलिस की कार्रवाई
एसपी शरथ आर एस के निर्देश पर एसडीपीओ विभाष कुमार की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ब्रजेश को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने पूरी साजिश उगल दी। इसके बाद सुधांशु और रूपेश को भी गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी
Bihar news: पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, अपाची बाइक, 5 मोबाइल और 62 हजार रुपये बरामद किए। पुलिस ने सोनी कुमारी, ब्रजेश कुमार, सुधांशु और रूपेश को गिरफ्तार कर लिया है। गल्ला व्यवसायी शशिरंजन जायसवाल का इलाज जारी है और उनकी हालत अब सुरक्षित बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 19 फिनाले से पहले धमाका, क्या धमकी के बाद पवन सिंह नहीं आएंगे स्टेज पर?







