ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » सांसद आनंद भदौरिया का धौरहरा का जनता के लिए रिपोर्ट कार्ड जारी- विकास, योजनाएँ और जनसेवा पर किया बड़ा खुलासा!

सांसद आनंद भदौरिया का धौरहरा का जनता के लिए रिपोर्ट कार्ड जारी- विकास, योजनाएँ और जनसेवा पर किया बड़ा खुलासा!

धौरहरा लोकसभा क्षेत्र की जनता के नाम सांसद आनंद भदौरिया का रिपोर्ट कार्ड

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के सपा सांसद आनंद भदौरिया ने अपने संसदीय कार्यकाल के 18 महीनों के दौरान किए गए विकास कार्यों, जनसंपर्क और जनसेवा का विस्तृत विवरण जनता के बीच प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद 4 दिसम्बर को उनके कार्यकाल को एक वर्ष छह माह पूरे हो गए, और वे हर तीन माह में जनता के सामने कार्य-वृत्तांत रखने की परंपरा को निभाते आ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने 4 सितंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 की अवधि में किए गए अपने कार्यों का ब्यौरा साझा किया।

28 दिन क्षेत्रीय भ्रमण, 20 दिन जनसुनवाई

सांसद भदौरिया ने बताया कि इन तीन महीनों में वे लगभग 28 दिन धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों, कस्बों और नगरों में लगातार भ्रमण पर रहे, जहां लोगों से सीधे मिलकर उनकी समस्याएँ सुनीं और समाधान का प्रयास किया। इसके अलावा लगभग 20 दिन उन्होंने अपने सीतापुर आवास तथा केंद्रीय कार्यालय में बिताए, जहां जनसुनवाई के दौरान हजारों लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया गया।

इस अवधि में 5 दिन लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न विधानसभाओं के सेक्टर तथा जोन प्रभारियों की बैठकों में शामिल होकर संगठनात्मक मजबूती पर काम किया। नवरात्र में 10 दिन व्रत रखकर धार्मिक अनुष्ठानों में व्यस्त रहे, जबकि 10 दिन वायरल बुखार की वजह से चिकित्सीय आराम पर बिताने पड़े। इसके अतिरिक्त 4 दिन पंजाब प्रदेश में, जबकि 13 दिन प्रदेश के अन्य जिलों व दिल्ली में कमेटी की बैठकों, व्यक्तिगत एवं जनहित के कार्यों में सक्रिय रहे। 1 दिसंबर से वे संसद के शीतकालीन सत्र में नियमित रूप से उपस्थित होकर धौरहरा की समस्याओं और मांगों को सदन में उठाने का कार्य कर रहे हैं।

Lakhimpur Kheri: न्याय एवं आर्थिक सहायता में सक्रिय भूमिका

सांसद ने बताया कि इन तीन महीनों में क्षेत्र के कई लोगों को थानों व तहसीलों से न्याय दिलाने में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा निर्धारित इलाज हेतु 36 कोटे में से 18 लाभार्थियों को उन्होंने चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे गए 33 पत्रों के आधार पर कई गंभीर रोगियों को आर्थिक मदद दिलवाई गई। इसी अवधि में जनहित से जुड़े लगभग 160 पत्र विभिन्न विभागों को भेजे गए।

विकास कार्यों की लहर

सांसद आनंद भदौरिया ने बताया कि धौरहरा लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है…

विधानसभा कस्ता

जिला पंचायत और लोक निर्माण विभाग (PWD) से भेजे गए प्रस्तावों पर लगभग 50 लाख रुपये की परियोजनाओं को हरी झंडी मिली है।

विधानसभा मोहम्मदी

यहाँ जिला पंचायत और PWD से लगभग 40 लाख रुपए के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं, जिन पर तेजी से काम जारी है।

विधानसभा धौरहरा

धौरहरा क्षेत्र में विकास खंड और जिला पंचायत के माध्यम से लगभग 25 लाख रुपये के कार्यों को मंजूरी मिल चुकी है और निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसके अतिरिक्त PWD से भेजे गए महत्त्वपूर्ण प्रस्तावों में सिसैया–धौरहरा–निघासन–पलिया संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण को उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसकी लागत 112 करोड़ रुपये है।

विधानसभा हरगांव

यहाँ जिला पंचायत से सांसद के प्रस्ताव पर लगभग 40 लाख रुपये की परियोजनाएँ स्वीकृत हुई हैं।
साथ ही शेखनापुर–सोंसरी–लालपुर संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण की परियोजना को भी राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस पर लगभग 21 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

विधानसभा महोली

यहाँ जिला पंचायत से 50 लाख से अधिक के कार्यों को स्वीकृति मिल चुकी है, जिनका कार्य जल्द प्रारंभ होगा।

सांसद के पैतृक गांव तक सड़क निर्माण

सांसद ने बताया कि उनके प्रस्ताव पर कुसैला–वजीरनगर मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण परियोजना को स्वीकृति मिल गई है, जिसकी लागत भी लगभग 21 करोड़ रुपये है।
इसके साथ ही ग्रामीणों की मांग पर कुसैला से मर्रौवा बाबा स्थान होते हुए महसुनिया मार्ग के नव निर्माण को भी मंजूरी मिल गई है। यह सड़क क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिस पर अब कार्य प्रारंभ होने जा रहा है।

Lakhimpur Kheri: त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत प्रस्ताव

लोकसभा धौरहरा के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत कई सड़क प्रस्ताव जिला प्रशासन द्वारा तैयार कर यूपी सरकार को भेजे गए हैं। अब इनके अंतिम निर्णय की प्रतीक्षा है। सांसद आनंद भदौरिया ने कहा कि उनके मन में अपने क्षेत्र के विकास के कई सपने हैं, लेकिन विपक्ष का सांसद होने के कारण सरकारी स्तर पर कई बार भेदभाव का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद वे लगातार जनता की सेवा में जुटे हुए हैं और 18 महीनों से निरंतर क्षेत्रीय विकास को गति दे रहे हैं।

हर समस्या पर बेहिचक संपर्क करें

सांसद ने कहा कि पाँच वर्षों के जनादेश में उनका हर पल जनता की सेवा के लिए समर्पित है। उन्होंने संपर्क हेतु अपने नंबर भी साझा किए व्यक्तिगत मोबाइल: 9919778866, CUG नंबर: 9473887715 है। जबकि कार्यालय नंबर: 05862-296940 (सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक) अंत में सांसद ने धौरहरा लोकसभा क्षेत्र की आदरणीय जनता के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि आपकी अपेक्षाएँ ही मुझे कार्य करने की प्रेरणा देती हैं।

Report By: संजय कुमार राठौर   

ये भी पढ़े… गोवा अग्निकांड में बुझा करावल नगर का परिवार! धुएं और चीखों में खो गई 3 बहनों की जिंदगी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल