Meerut News: मेरठ में पुलिस अनुशासन को सख्ती से लागू करते हुए एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने रेलवे रोड थाने के SHO धीरज कुमार और कैसरगंज चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार को सोमवार देर रात तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। दोनों अधिकारियों पर ड्यूटी के दौरान नशे में रहने और अभद्र व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगे थे।
मकान विवाद के दौरान बढ़ा मामला
दरअसल, सोमवार रात रेलवे रोड क्षेत्र के मकबरा मोहल्ले में नौशाद और शमीम के बीच मकान को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पथराव होने लगा। इस दौरान वहाँ से गुजर रहे कामिल निवासी पूर्वी फैयाज अली घायल हो गए। शिकायत दर्ज कराने जब वह कैसरगंज चौकी पहुँचे तो चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने उल्टा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर घटनास्थल ले गए।
Meerut News: परिजनों के आने पर भी अभद्रता जारी
कामिल के परिजनों ने चौकी पहुँचकर पुलिस को समझाया कि घायल युवक उनका बेटा है, लेकिन आरोप है कि SHO धीरज कुमार और चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने नशे की हालत में उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। इसकी शिकायत सीधे एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह तक पहुँची।
अफसरों के पहुँचते ही भागने लगे पुलिसकर्मी
शिकायत मिलते ही एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ नवीना शुक्ला मौके पर पहुँचे। अफसरों को देखकर पुलिसकर्मी मौके से हटने लगे, लेकिन एसपी सिटी की नज़र SHO धीरज कुमार पर पड़ गई। घटना की जानकारी लेने के बाद उन्होंने पूरी रिपोर्ट एसएसपी को भेजी। वहीं एसएसपी ने SHO धीरज कुमार को मौके पर ही लाइन हाजिर करने का आदेश दिया और दोनों अधिकारियों की मेडिकल जांच कराने को कहा। बताया गया कि चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार मेडिकल के लिए नहीं पहुँचे, जिसके बाद देर रात उन्हें भी लाइन हाजिर कर दिया गया।
मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है और ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जांच की जिम्मेदारी सीओ को सौंप दी गई है।
Report BY: यश मित्तल
ये भी पढ़े… ’25 लाख रुपए की मांग…’ महिला सिपाही से तंग आकर जालौन में SHO ने दी थी जान







