Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक को यह कहते सुना जा रहा है कि मैं अपनी वाइफ से बहुत प्यार करता था मैं जीना चाहता था आज सुसाइड कर रहा हूं क्योंकि मुझे नहीं पसंद मेरी वाइफ किसी और से बात करें उसे कोई होटल ले जाए, मेरा एक छोटा सा बेटा है मैं उसके बिना नहीं रह सकता, आज मैं उससे मिलने गया था सोचा था उसको हजार दो हजार रुपए दे दूंगा, लेकिन मिलने नहीं दिया। मौत को गला लगाने से पहले बाइक चलाते वक्त साढ़े सात मिनट का वीडियो बनाकर पत्नी की बेवफाई से दुखी राहुल मिश्रा ने फांसी के फंदे पर लटकर जान दे दी। आपको बता दें कि राहुल ने 4 साल पहले लव मैरिज की थी। जबकि पत्नी लगभग 8 महीने से मायके में है। वहीं अब इकलौते बेटे की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
अब पढ़े मामला…
राहुल मिश्रा, बनकट गांव का 30 वर्षीय युवा, वाराणसी के एक व्यापारी के यहाँ कार चलाता था। उसी व्यापारी की बेटी काशी विद्यापीठ के गंगापुर कैंपस में पढ़ती थी, और राहुल रोज़ उसे कॉलेज छोड़ने जाता था। कॉलेज आने-जाने के इसी क्रम में राहुल की दोस्ती वहाँ पढ़ने वाले कुछ छात्रों से भी हो गई, और वह उनके साथ कॉलेज की गतिविधियों और चुनावों में भी हिस्सा लेने लगा। इन्हीं दिनों राहुल की मुलाकात लोहता क्षेत्र की रहने वाली संध्या से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच बात बढ़ी और यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए और साथ चलने का सपना देखने लगे।

लेकिन जब राहुल के घरवालों ने उसकी शादी किसी और जगह तय कर दी, तो संध्या इस बात से बहुत टूट गई। भावनाओं के उफान में उसने खुद को नुकसान पहुँचाने की कोशिश भी की। परिवार ने तुरंत उसे अस्पताल पहुँचाया और उसकी देखभाल में कोई कमी नहीं छोड़ी। इस दौरान दोनों परिवारों ने बैठकर बात की। समझौते और समझदारी से स्थिति सुधरी, और आखिरकार राहुल और संध्या के रिश्ते को परिवार की मंज़ूरी मिल गई। फिर दोनों ने सारनाथ के शिव मंदिर में सात फेरे लेकर एक नई जिंदगी की शुरुआत की। शुरुआत में उनका जीवन बिल्कुल सुंदर और शांत था। प्यार, भरोसा और ख़ुशियों से भरा हुआ। कुछ ही समय बाद उनके घर एक प्यारा-सा बेटा आया—रेयांश। उसके आने से राहुल और संध्या की दुनिया और भी रोशन हो गई थी।
Varanasi News: समय के साथ रिश्तों में खटास बढ़ती गई
वहीं राहुल के परिवार का कहना है कि करीब दस महीने पहले एक शादी समारोह के दौरान संध्या की मुलाकात उसके एक रिश्तेदार शुभम से हुई थी। परिवार के अनुसार, दोनों के बीच बातचीत शुरू होने लगी, जिसे देखकर राहुल थोड़ा असहज हो गया। बाद में किसी बात को लेकर घर में तनाव बढ़ा। जिसके बाद से ही संध्या नाराज़ होकर लगभग आठ महीने पहले अपने बेटे को साथ लेकर मायके चली गई। राहुल अक्सर ससुराल जाकर संध्या और बेटे से मिलने की कोशिश करता था, लेकिन दोनों के बीच बातचीत ठीक से नहीं हो पाती थी। इसी बीच, संध्या ने राहुल के खिलाफ पुलिस में कुछ शिकायतें भी दर्ज करवाईं, जिनके कारण राहुल को कुछ समय के लिए जेल में रहना पड़ा।
कमज़ोर दिल वाले इस विडियो को न सुनें 🙏🥺
सात मिनट का ये वीडियो हैरान करने वाला है वाराणसी में बीवी की बेवफाई से परेशान युवक ने खुदकुशी कर ली मरने से पहले युवक ने जो कुछ कहा, उसे हर किसी सुनना चाहिए है। pic.twitter.com/p2OEQz1U2Z
— Vaishali Mishra (@1VaishaliMishra) December 10, 2025
परिवार का यह भी कहना है कि समय के साथ रिश्तों में खटास बढ़ती चली गई। संध्या ने बाद में तलाक की अर्जी दी और अपने पक्ष से कुछ मांगें भी रखीं। इन सब परिस्थितियों ने राहुल को मानसिक रूप से काफी प्रभावित किया और वह लगातार रिश्तों में सुधार लाने की कोशिश कर रहा था।
राहुल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, और परिवार के अनुसार, वह काफी समय से रिश्तों में आई दूरी और ठंडेपन से मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले किसी झगड़े की घटना भी हुई थी, जिसकी शिकायत उसकी माँ ने थाने में दर्ज कराई थी। इन सब बातों ने राहुल को भीतर ही भीतर तोड़ दिया था। जबकि खुदकुशी से एक दिन पहले, 8 दिसंबर को, राहुल एक आख़िरी कोशिश के साथ अपनी ससुराल गया। परिवार का कहना है कि वह चाहता था कि सब कुछ फिर से ठीक हो जाए। उसने अपनी पत्नी से कहा कि पुराने मनमुटाव भुला दें और दोबारा साथ रहने की कोशिश करें। लेकिन वहां उनकी बातचीत ठीक से नहीं हो पाई। राहुल ने अपने बेटे से मिलने की इच्छा भी जताई, पर वह पूरी नहीं हो सकी। लौटते समय वह काफी भावुक और विचलित हो चुका था। घर लौटकर उसने अपने फोन पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने मन का दर्द और रिश्ते में आए संकट के बारे में बात की।

मामले में पुलिस ने क्या कहा?
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य का कहना है कि शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़े… रिश्वत के जाल में फंसी लेडी BDO, एक लाख फेंककर भागी, महिला सिपाही ने दौड़ाकर पकड़ा







