Siwan News: सीवान जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दौरान एक दर्दनाक हादसे में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSMP) के एक जवान शहीद हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब पुलिस शराब तस्करी में शामिल संदिग्ध वाहन का पीछा कर रही थी। शहीद जवान की पहचान मधु कुमार के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे पुलिस महकमे सहित जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।
अब जानें मामला…
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात सराय थाना पुलिस को शराब तस्करी से जुड़े एक संदिग्ध वाहन की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन का पीछा शुरू कर दिया। पीछा करते-करते पुलिस टीम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर बाईपास के पास पहुंची, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक दूसरी गाड़ी ने BSMP जवान मधु कुमार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जवान गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद साथी पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवान को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर वरीय पुलिस अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार वाहन चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जिले भर में नाकाबंदी कर सघन छापेमारी की जा रही है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि आरोपी तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।
शहीद जवान मधु कुमार की शहादत से पुलिस विभाग के साथ-साथ आम लोगों में भी गहरा दुख है। अधिकारियों ने कहा है कि यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, शहीद जवान के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी प्रशासन की ओर से दिया गया है।
Siwan News: जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिसकर्मियों को किस तरह के जोखिमों का सामना करना पड़ता है। शहीद जवान को जिलेभर में नम आंखों से श्रद्धांजलि दी जा रही है।
Report By: रवि कुमार गुप्ता







