ख़बर का असर

Home » बिहार » जहानाबाद में शिक्षा को मिली नई उड़ान, डिजायर पब्लिक स्कूल की तीसरी शाखा शुरू

जहानाबाद में शिक्षा को मिली नई उड़ान, डिजायर पब्लिक स्कूल की तीसरी शाखा शुरू

जहानाबाद-में-शिक्षा-का-नया-केंद्र

Jehanabad News: जहानाबाद के इमलिया मोड़ स्थित डिजायर पब्लिक स्कूल का विधिवत शुभारंभ किया गया। विद्यालय का उद्घाटन पूर्व सांसद डॉ. जगदीश शर्मा एवं वर्तमान राजद विधायक राहुल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के संस्थापक एवं प्राचार्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षाविदों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक कौशलेन्द्र कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि डिजायर पब्लिक स्कूल की यह तीसरी शाखा है। इससे पूर्व इसकी शाखाएँ डिजायर पब्लिक स्कूल, पटना और द डिजायर पब्लिक स्कूल, सोनवां में सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं। यह विद्यालय सीबीएसई से 12वीं तक मान्यता प्राप्त है।

माता-पिता का विश्वास हुआ मजबूत 

उद्घाटन के अवसर पर निदेशक कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास-शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन और व्यक्तित्व निर्माण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पूर्व सांसद डॉ. जगदीश शर्मा ने विद्यालय प्रबंधन को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि डिजायर पब्लिक स्कूल की तीसरी शाखा का शुभारंभ क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि “ग्रामीण एवं अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुँच बढ़ाना अत्यंत सराहनीय प्रयास है। एक ही परिसर में नर्सरी से 12वीं तक की सुविधा बच्चों और अभिभावकों दोनों के लिए बड़ी राहत है। सीबीएसई पैटर्न माता-पिता के विश्वास को और मजबूत करता है।”

वर्तमान विधायक राहुल कुमार ने भी विद्यालय प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा कि “जहानाबाद में इस तरह के शिक्षण संस्थानों का खुलना खुशी की बात है। इससे स्थानीय बच्चों को बेहतर शिक्षा अपने ही क्षेत्र में मिलेगी। शिक्षकों की गुणवत्ता और अनुशासन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं।”

Jehanabad News: बच्चों के लिए संदेश

डिजायर पब्लिक स्कूल का शुभारंभ बच्चों के लिए यह संदेश देता है कि सपनों को पूरा करने के लिए अवसर अब घर के पास ही हैं। एक सुरक्षित, अनुशासित और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण में पढ़ते हुए बच्चे आत्मविश्वासी बनेंगे, अपनी प्रतिभा को पहचानेंगे और भविष्य के लिए मजबूत आधार तैयार करेंगे। नर्सरी से 12वीं तक एक ही छत के नीचे शिक्षा बच्चों को निरंतरता, स्थिरता और बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करेगी—ताकि हर बच्चा अपने सपनों को साकार कर सके।

जहानाबाद के जेडीयू नेता सह समाजसेवी निरंजन केशव प्रिंस ने भी स्कूल के फाउंडर और सपरिवार को बधाई दी. साथ ही कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है. इससे काफी लोगों को फायदा होगा। साथ ही कहा कि आज ज्यादातर प्राइवेट विद्यालय में परिजन ज्यादा फीस होने से परेशान रहते हैं। तो मैं चाहूंगा कि यहां के फीस लोगों के पहुंच के लायक रहे।

Report By: बरुण कुमार

ये भी पढ़े… नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में बड़ा खुलासा, शव देखकर चिल्लाने वाला हीं निकला हत्यारा

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल