Siwan News: सिवान जिले में रेलवे प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए एक बार फिर सख्त कार्रवाई की है। रेलवे की इस कार्रवाई का उद्देश्य यात्रियों, विशेषकर दिव्यांग यात्रियों की सुविधा और अधिकारों की रक्षा करना है। इसी क्रम में 55105 पैसेंजर ट्रेन में विकलांगों के लिए आरक्षित बोगी में बिना अधिकार यात्रा कर रहे चार युवकों को पकड़ा गया।
विकलांग बोगी में सफर कर रहे थे युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पकड़े गए सभी युवक सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये युवक विकलांग बोगी में बैठकर सफर कर रहे थे, जबकि इनके पास न तो कोई दिव्यांग प्रमाण पत्र था और न ही उस बोगी में यात्रा करने की कोई वैध अनुमति। रेलवे नियमों के अनुसार, विकलांग बोगी केवल दिव्यांग यात्रियों के लिए आरक्षित होती है और इसमें सामान्य यात्रियों का सफर करना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।
जैसे ही ट्रेन सिवान रेलवे स्टेशन पर पहुंची, पहले से तैनात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और टिकट जांच कर्मियों (टीटीई) ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान विकलांग बोगी में बैठे चारों युवक संदेह के घेरे में आए। जब उनसे यात्रा से संबंधित दस्तावेज और विकलांग प्रमाण पत्र मांगा गया, तो वे कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद रेलवे अधिनियम के तहत सभी को मौके पर ही पकड़ा गया।
Siwan News: वसूला गया जुर्माना
मामले में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान चारों युवकों से नियमानुसार जुर्माना वसूला गया और भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा न करने की सख्त चेतावनी दी गई। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई यात्री बार-बार इस तरह का नियम उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
रेलवे प्रशासन ने कहा कि विकलांग बोगी दिव्यांग यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और सम्मान के लिए बनाई गई है। सामान्य यात्रियों द्वारा इसका दुरुपयोग किए जाने से वास्तविक जरूरतमंद यात्रियों को परेशानी होती है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे लगातार सघन जांच अभियान चला रहा है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें और केवल उसी श्रेणी के डिब्बे में यात्रा करें, जिसके वे पात्र हों। साथ ही यह भी कहा गया है कि आगे भी ट्रेनों और स्टेशनों पर इसी तरह की नियमित जांच जारी रहेगी और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई की जाएगी।
Report By: रवि कुमार गुप्ता
ये भी पढ़े… सीवान में शराब माफियाओं का पीछा बना जानलेवा, सड़क हादसे में BSMP जवान हुआ शहीद







