ख़बर का असर

Home » बिहार » रात में प्रेमी से मिलते पकड़ी गई गर्लफ्रेंड, पंचायत के बाद मंदिर में कराई गई शादी, बोली-‘अब हमें कोई जुदा नहीं कर सकता’

रात में प्रेमी से मिलते पकड़ी गई गर्लफ्रेंड, पंचायत के बाद मंदिर में कराई गई शादी, बोली-‘अब हमें कोई जुदा नहीं कर सकता’

Bhagalpur news

Bhagalpur News: भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम-प्रसंग का मामला पंचायत और सामाजिक दबाव के बीच शादी में तब्दील हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गांव के लोगों ने युवक को पकड़ा

दरअसल, रामपुर गांव का रहने वाला एक युवक देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों की नजर युवक पर पड़ गई। ग्रामीणों ने युवक को मौके पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया और पूछताछ शुरू कर दी। रात के समय युवक की मौजूदगी को लेकर गांव में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।

Bhagalpur News: पंचायत में लिया गया फैसला 

घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को भी सूचना दी। कुछ ही देर में युवक के परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद गांव में पंचायत बैठाई गई, जो कई घंटों तक चली। पंचायत में दोनों पक्षों की बात सुनी गई। पूछताछ के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था और दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे।

परिजनों के सामने करवाई गई शादी
                                                                                परिजनों के सामने करवाई गई शादी

पंचायत में मौजूद बुजुर्गों और ग्रामीणों ने सामाजिक मर्यादा और भविष्य को ध्यान में रखते हुए दोनों की शादी कराने का प्रस्ताव रखा। शुरुआत में दोनों परिवारों के बीच कुछ बहस भी हुई, लेकिन अंततः पंचायत के निर्णय पर सहमति बन गई। इसके बाद गांव में ही रीति-रिवाज के अनुसार प्रेमी-प्रेमिका की शादी करवा दी गई। बताया जा रहा है कि शादी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद युवती को दुल्हन के रूप में उसी रात विदा कर दिया गया। शादी के दौरान गांव के कई लोग मौजूद रहे और पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पंचायत, शादी की रस्में और विदाई के दृश्य देखे जा सकते हैं।

जिले में चर्चा का विषय बनी घटना

इस घटना को लेकर इलाके में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग पंचायत के फैसले को सामाजिक समाधान मान रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता और कानून व्यवस्था से जोड़कर सवाल भी उठा रहे हैं। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस की आधिकारिक भूमिका सामने नहीं आई है और न ही किसी पक्ष द्वारा थाने में कोई शिकायत दर्ज कराई गई है। फिलहाल, यह घटना भागलपुर जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। गांव में पंचायत के जरिए प्रेम-प्रसंग का निपटारा और शादी कराए जाने का यह मामला एक बार फिर ग्रामीण सामाजिक व्यवस्था और परंपराओं पर बहस छेड़ रहा है।

Report By: शयामानंद सिह

ये भी पढ़े… टोल प्लाजा पर वर्दी का अपमान, यूपी पुलिस के सिपाही को फर्जी बताकर टोलकर्मियों ने बेरहमी से पीटा

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल