Mathura News: जिले के लिए यह खबर गर्व और खुशी से भरी हुई है। हमारे क्षेत्र के गांव कोलाना निवासी अमित भारद्वाज और गांव चांदपुर खुर्द निवासी सचिन चौधरी ने प्रतिष्ठित आई.ई.एस. (समकक्ष आई.ए.एस.) परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दोनों युवाओं की इस उपलब्धि से पूरे इलाके में उत्साह और हर्ष का माहौल है।
कठिन परिश्रम का मिला परिणाम
परिजनों और क्षेत्रवासियों के अनुसार अमित भारद्वाज और सचिन चौधरी शुरू से ही मेहनती और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहे हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने निरंतर अध्ययन, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ तैयारी की। लंबे संघर्ष के बाद मिली इस सफलता को ग्रामीण प्रतिभा की बड़ी जीत माना जा रहा है।
Mathura News: युवाओं के लिए बने प्रेरणास्रोत
दोनों युवाओं की सफलता ने क्षेत्र के छात्र-छात्राओं में नई ऊर्जा भर दी है। स्थानीय युवाओं का कहना है कि अमित और सचिन ने यह साबित कर दिया है कि गांवों से निकलकर भी देश की सर्वोच्च सेवाओं में स्थान पाया जा सकता है। शिक्षकों और समाजसेवियों ने इसे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताया है।

परिवार और क्षेत्र में खुशी
अमित भारद्वाज और सचिन चौधरी के चयन पर उनके परिवारजनों, रिश्तेदारों और क्षेत्रवासियों ने ढेरों शुभकामनाएं दी हैं। लोगों को उम्मीद है कि दोनों अधिकारी देश सेवा के साथ-साथ अपने क्षेत्र का नाम और ऊंचा करेंगे। !! जय हिंद !! भारत माता की जय !!
ये भी पढ़े… ईडी की कार्रवाई से पूर्व कर्मचारियों को 311.67 करोड़ का भुगतान रास्ता साफ







