Rakhi Sawant: मुंबई के एक फिल्मी इवेंट में अभिनेत्री राखी सावंत ने ऐसा अंदाज़ अपनाया कि सोशल मीडिया पर तूफान मच गया। राखी लाल कालीन पर सामान्य ड्रेस में नहीं बल्कि प्लास्टिक के नीले ड्रम में पहुंचीं। कैमरों के सामने आते ही उन्होंने ड्रम हटाकर मुस्कुराते हुए कहा मैं यह ड्रेस जया बच्चन जी के लिए पहनकर आई हूं। राखी का यह बयान और अजीबो-गरीब अंदाज़ फोटोग्राफर्स के बीच तालियों और नारों के बीच गूंज उठा।
चिर-परिचित अंदाज़ में दिया जवाब
दरअसल, हाल ही में अभिनेत्री जया बच्चन के एक बयान ने पैपराजी समुदाय को नाराज कर दिया था। उसी का जवाब राखी सावंत ने अपने चिर-परिचित नाटकीय अंदाज़ में दिया। उन्होंने कहा आज पैप्स हैं तो हम हैं। मुझे अपने पैप्स पर गर्व है। इस स्टेटमेंट के साथ उन्होंने पूरी तरह मीडिया का पक्ष लिया। लेकिन राखी का यह स्टंट लोगों को खूब नागवार गुजरा। नीला ड्रम जिसे उन्होंने स्टाइल का हिस्सा बनाया सिर्फ एक प्लास्टिक टुकड़ा नहीं है यह मेरठ के मुस्कान हत्याकांड की दर्दनाक याद का प्रतीक बन चुका है। सोशल मीडिया पर लोगों ने राखी को जमकर घेरा और कहा कि उन्होंने एक निर्दयी हत्या से जुड़े प्रतीक का मजाक बना दिया है।
Rakhi Sawant: देश को हिला देने वाला था मामला
मुस्कान हत्याकांड 2024 में पूरे देश को हिला देने वाला मामला था। मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ कुमार राजपूत की हत्या उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला उर्फ मोहित के साथ मिलकर की थी। सौरभ को पहले दवा खिलाकर बेहोश किया गया फिर उनकी हत्या कर शव के टुकड़े नीले प्लास्टिक ड्रम में भरकर सीमेंट से बंद कर दिए गए थे।
ये भी पढ़े… कोलाना के अमित भारद्वाज और सचिन चौधरी का IES में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर







