ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » ‘दोस्त-दोस्त न रहा’ शाहजहांपुर में दोस्तों की गद्दारी से टूटे युवक ने वीडियो बनाकर लगाई फांसी

‘दोस्त-दोस्त न रहा’ शाहजहांपुर में दोस्तों की गद्दारी से टूटे युवक ने वीडियो बनाकर लगाई फांसी

Shahjahanpur News

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, यहां दोस्ती पर विश्वास करना एक युवक को भारी पड़ गया। दोस्तों की कथित धोखाधड़ी और लगातार मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर एक 20 वर्षीय युवक ने सोशल मीडिया पर भावुक वीडियो पोस्ट करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फंदा लगाकर की आत्महत्या

मृतक की पहचान थाना सिंधौली क्षेत्र के महुआ पाठक गांव निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है। अजय गांव में ही सैलून की दुकान चलाता था और अपने परिवार की आजीविका का मुख्य सहारा था। परिजनों के अनुसार, घटना के समय परिवार किसी रिश्तेदारी में गया हुआ था, इसी दौरान अजय ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

बताया जा रहा है कि अजय पास ही स्थित एक खाली मकान में गया, जहां उसने कमरे को अंदर से बंद कर साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। शाम के समय जब उसका छोटा भाई नीरज मकान की छत पर पहुंचा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। अनहोनी की आशंका होने पर जब उसने झांककर देखा तो अंदर अजय का शव फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

Shahjahanpur News: दोस्तो पर धोखाधड़ी और कर्ज में फंसाने का आरोप

सूचना मिलने के बाद पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। परिजनों के अनुसार, बाद में जब अजय की फेसबुक आईडी चेक की गई तो उस पर करीब 8 मिनट 7 सेकंड का एक वीडियो अपलोड मिला। वीडियो में अजय ने गांव के ही दो दोस्तो प्रियांशु और पुष्कर पर धोखाधड़ी और कर्ज में फंसाने का आरोप लगाया है। दोनों दोस्तों ने उसकी दुकान पर लोन निकलवाया, लेकिन उसका पैसा उसे नहीं दिया। लोन की पूरी जिम्मेदारी उसी पर छोड़ दी गई। वीडियो में युवक ने बताया कि धमकियों, भारी कर्ज और मानसिक दबाव के चलते वह टूट चुका था। अजय ने अपनी मौत का जिम्मेदार दोनों दोस्तों को ठहराया है। मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर का था और उसकी दो बहनें भी हैं। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Report By: अरविन्द त्रिपाठी

ये भी पढ़े… मधेपुरा के राहुल को भा गई जापानी दुल्हन, मारिया पहुंची ससुराल

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल