ख़बर का असर

Home » मनोरंजन » नीतीश भारद्वाज की केसरिया @100 से ओटीटी पर धमाकेदार वापसी, सीएम योगी से मुलाकात की तस्वीरें हुई वायरल

नीतीश भारद्वाज की केसरिया @100 से ओटीटी पर धमाकेदार वापसी, सीएम योगी से मुलाकात की तस्वीरें हुई वायरल

Nitish Bharadwaj Kesariya 100 डॉक्यूमेंट्री के जरिए ओटीटी पर नई पहचान बना रहे हैं। प्रभावशाली आवाज, सीएम योगी से मुलाकात और आरएसएस की कहानी इस प्रोजेक्ट को खास बनाती है।
महाभारत के कृष्ण से ओटीटी की आवाज तक

Nitish Bharadwaj Kesariya 100: बी. आर. चोपड़ा के ऐतिहासिक धारावाहिक ‘महाभारत’ में भगवान कृष्ण का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाने वाले नीतीश भारद्वाज भले ही लंबे समय से टीवी की दुनिया से दूर हैं, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगातार दर्शकों के पसंद बने हुए हैं।

नीतीश की प्रभावी प्रस्तुति: “केसरिया @100”

नीतीश भारद्वाज इन दिनों आरएसएस संघ पर बनी ‘केसरिया @100’ डॉक्यूमेंट्री में प्रस्तुतकर्ता के रूप में नजर आ रहे हैं। डॉक्यूमेंट्री में उनकी प्रभावशाली आवाज और कहानी बताने के तरीके को बेहद पसंद किया जा रहा है। इसी सिलसिले में हाल ही में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की।

Nitish Bharadwaj Kesariya 100: महाभारत के कृष्ण से ओटीटी की आवाज तक
महाभारत के कृष्ण से ओटीटी की आवाज तक

Nitish Bharadwaj Kesariya 100: सीएम योगी से नीतीश भारद्वाज की मुलाकात:

अभिनेता ने मुख्यमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं, जिनमें वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दिख रहे हैं। सीएम योगी अभिनेता को भेंट दे रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर खुशी हुई, जो मेरे पुराने संसद सहयोगी और सनातन धर्म ग्रंथों एवं भारतीय इतिहास के सच्चे समर्थक हैं। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से भगवान कृष्ण की एक खास क्रिस्टल मूर्ति पाकर स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

अभिनेता से राजनीति तक का सफर

नीतीश भारद्वाज का करियर केवल अभिनेता तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने मंचों पर काम करने से लेकर राजनीति में भी अपनी भागीदारी निभाई है। साल 1996 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी और झारखंड के जमशेदपुर से जनता द्वारा सांसद चुने गए थे। इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश के राजगढ़ से विधानसभा चुनाव भी लड़ा, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह से चुनाव में हार गए थे। चुनाव न जीत पाने के बाद उन्होंने काफी समय तक पार्टी के प्रवक्ता के तौर पर काम किया, लेकिन फिर सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली। अभिनेता का मानना है कि राजनीति में आने के बाद वे अपने अभिनय करियर पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे।

आरएसएस शताब्दी पर “केसरिया @100” रिलीज

वर्तमान में नीतीश भारद्वाज ‘चक्रव्यूह’ नाम के एक स्टेज शो भी कर रहे हैं, जिसका आयोजन देश के विभिन्न शहरों में किया जा रहा है। इस शो में नीतीश भगवान श्रीकृष्ण का रोल निभा रहे हैं। इसके साथ ही वे अपनी ‘केसरिया @100’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं, जो आरएसएस के 100 साल पूरे होने की खुशी में ‘जी फाइव’ पर रिलीज की गई है। इस डॉक्यूमेंट्री में अभिनेता प्रस्तुतकर्ता के तौर पर दिख रहे हैं और संघ के संघर्षों से लेकर बलिदान और उद्देश्यों की कहानी को प्रभावशाली अंदाज में प्रस्तुत कर रहे हैं।

Written by- Palak kumari 

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल