Bihar weather update: बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों में पछुआ हवाओं और घने कोहरे के कारण शीतलहर का असर बना हुआ है। कई इलाकों में शीत दिवस जैसी स्थिति दर्ज की जा रही है, जिससे दिन और रात के तापमान में अंतर काफी कम हो गया है। पटना में पिछले तीन दिनों से धूप नहीं निकलने के कारण ठंड और अधिक बढ़ गई है।
आगे भी ठंड से राहत के आसार नहीं
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में मौसम में किसी तरह की राहत मिलने की संभावना नहीं है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है। वहीं, गयाजी में रविवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्यभर में न्यूनतम तापमान 8 से 14.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
Bihar weather update: कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया कि अगले सात दिनों तक राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा। अगले 24 घंटों में गयाजी, नालंदा, अरवल और जहानाबाद के कुछ इलाकों में शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रह सकती है। इसके अलावा, उत्तर-पश्चिमी जिलों सीतामढ़ी और शिवहर में एक-दो स्थानों पर घने कोहरे की संभावना जताई गई है, जबकि अन्य जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है।
शीतलहर के चलते स्कूलों के समय में बदलाव
शीत दिवस की स्थिति को देखते हुए गयाजी जिले में प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के आदेश के अनुसार 24 दिसंबर तक कक्षा पांच तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों और कोचिंग संस्थानों की कक्षाएं स्थगित रहेंगी। वहीं, कक्षा छह और उससे ऊपर की पढ़ाई सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक सावधानी के साथ संचालित होगी।
ये भी पढ़ें…महाराष्ट्र निकाय चुनाव: महायुति की बंपर जीत पर पीएम मोदी ने जताया आभार







