ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » Bangladesh Hindu: बांग्लादेश में मॉब लिंचिंग की घटना पर उमर इलियासी का तीखा बयान

Bangladesh Hindu: बांग्लादेश में मॉब लिंचिंग की घटना पर उमर इलियासी का तीखा बयान

बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग पर ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए इसे इंसानियत का कत्ल बताया है।
Bangladesh Hindu:

Bangladesh Hindu: बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग की घटना पर ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने इस घटना को इंसानियत का कत्ल बताते हुए इसे अत्यंत दुखद और शर्मनाक करार दिया।

यह हत्या इंसानियत के खिलाफ जुर्म

नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में डॉ. इलियासी ने कहा कि जिस बेरहमी से युवक की हत्या की गई, कपड़े उतारकर उसकी लाश को पेड़ से लटकाया गया, वह मानवता को शर्मसार करने वाला अपराध है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं पूरे समाज को झकझोरने वाली हैं और इन्हें किसी भी हाल में जायज नहीं ठहराया जा सकता।

Bangladesh Hindu: हिंदुओं पर बढ़ते हमलों पर चिंता

डॉ. इलियासी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और उनकी महिलाओं पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने सवाल उठाया कि मानवाधिकार संगठन कहां हैं, जो हमेशा इंसानियत की बात करते हैं। उन्होंने इस्लाम की शिक्षाओं का हवाला देते हुए कहा कि इस्लाम मारने का नहीं, बल्कि जीवन बचाने का संदेश देता है।

सरकार से हस्तक्षेप की अपील

उन्होंने बांग्लादेश की यूनुस सरकार से हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तुरंत रोकने की मांग की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि वे बांग्लादेश सरकार से बातचीत कर इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाएं। उन्होंने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय बताते हुए कहा कि इंसानियत और मानवता की रक्षा सबसे जरूरी है।

ये भी पढ़ें…बिहार में शीतलहर का कहर, अधिकांश जिलों में शीत दिवस की स्थिति

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल