Breaking News: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। हादी पिछले साल की ‘जुलाई की विद्रोह’ के प्रमुख चेहरों में शामिल थे और उनकी मौत ने राजनीतिक माहौल को और गंभीर बना दिया। इस घटना के बाद भारत-बांग्लादेश के संबंधों में भी तनाव बढ़ गया।
Breaking News: अल्पसंख्यक समुदाय में गुस्सा
मायमनसिंह में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की कथित ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने हिंसा की, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में आक्रोश फैल गया। हिंदू और अल्पसंख्यक अधिकार संगठनों ने ढाका में नेशनल प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन कर न्याय की मांग की।
Breaking News: अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
अमेरिकी विशेष दूत सर्जियो गोर ने बांग्लादेश के सलाहकार मोहम्मद यूनुस से हालात पर बातचीत की। यूनुस ने 12 फरवरी को आम चुनाव कराने की प्रतिबद्धता दोहराई, लेकिन अपदस्थ अवामी लीग समर्थकों पर चुनाव में बाधा डालने का आरोप भी लगाया।
संगठनों की चेतावनी और हिंसा
हादी के संगठन ‘इंकलाब मंच’ ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया और न्याय न मिलने पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शनकारियों ने कई मीडिया दफ्तरों पर हमला किया, जिसमें प्रथम आलो और द डेली स्टार शामिल थे। इसके अलावा, छात्र नेता मोतालेब सिकदर पर भी गोलीबारी हुई, जिससे हिंसा फैलने का डर बढ़ गया।
Breaking News: वीजा सेवाएं रद्द और सुरक्षा चिंता
नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन ने सुरक्षा कारणों से वीजा और कांसुलर सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं। भारत में वीजा केंद्रों को भीड़ ने निशाना बनाया था, जिससे यह कदम आवश्यक हो गया।
सरकार और शेख हसीना की प्रतिक्रिया
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत में अपने राजनयिक मिशनों की समीक्षा की संभावना जताई। वहीं अपदस्थ पीएम शेख हसीना ने यूनुस सरकार पर चरमपंथियों को बढ़ावा देने और भारत से संबंध बिगाड़ने का आरोप लगाया। भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए सतर्क रहने का भरोसा दिया।
ये भी पढ़े: प्रकृति की प्राचीन ढाल और दिल्ली की जीवनरेखा







