ख़बर का असर

Home » गुजरात » सूरत एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल ड्रग्स तस्करी का पर्दाफाश, 17.6 किलो हाइब्रिड गांजा जब्त

सूरत एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल ड्रग्स तस्करी का पर्दाफाश, 17.6 किलो हाइब्रिड गांजा जब्त

गुजरात के सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम करते हुए 17.658 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (हाइब्रिड गांजा) जब्त किया है।

Bangkok Flight Drugs: गुजरात के सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम करते हुए 17.658 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (हाइब्रिड गांजा) जब्त किया है। यह मादक पदार्थ बैंकॉक से आई फ्लाइट में सफर कर रहे एक कपल के पास से बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 17.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

खुफिया इनपुट पर संयुक्त कार्रवाई

यह कार्रवाई खुफिया सूचना के आधार पर सीआईएसएफ, सूरत सिटी डीसीबी, डीआरआई और कस्टम्स की संयुक्त टीम द्वारा की गई। संदिग्ध कपल को रोके जाने के बाद उनके चेक-इन बैगेज की गहन तलाशी ली गई, जिसमें 16 वैक्यूम-पैक पॉलीथीन पैकेट बरामद हुए।

Bangkok Flight Drugs: करोड़ों की ड्रग खेप

जांच में सामने आया कि जब्त की गई हाइड्रोपोनिक वीड का कुल वजन 17.658 किलो है। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के अनुसार इसकी सरकारी कीमत करीब 6.18 करोड़ रुपये, जबकि काले बाजार में इसकी कीमत 17.5 करोड़ रुपये तक बताई जा रही है।

क्या है हाइड्रोपोनिक वीड

हाइड्रोपोनिक वीड एक उच्च गुणवत्ता वाली हाइब्रिड कैनबिस है, जिसे नियंत्रित वातावरण में उगाया जाता है। इसमें टीएचसी की मात्रा सामान्य गांजे से कहीं अधिक होती है, जिससे यह नशे के बाजार में बेहद महंगी और खतरनाक मानी जाती है। यह पदार्थ एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत पूरी तरह प्रतिबंधित है।

अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच

आरोपी कपल को पूछताछ के लिए संबंधित एजेंसी को सौंप दिया गया है। जांच एजेंसियां अब इस मामले में बैंकॉक-भारत ड्रग रूट, स्थानीय रिसीवर और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही हैं। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह कार्रवाई ड्रग्स के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को और मजबूत करती है।

ये भी पढ़े… पंचकूला में राष्ट्रीय सहकारी शिखर सम्मेलन आज, अमित शाह करेंगे उद्घाटन और संबोधन

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल