Delhi Metro: मोदी सरकार ने नए साल से पहले दिल्ली-एनसीआर वासियों को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो फेज 5ए के तहत तीन नए कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है।
फेज 5ए को मिली कैबिनेट की मंजूरी
केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि फेज 5ए के अंतर्गत 16.076 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। इस परियोजना में कुल 13 नए स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें 10 अंडरग्राउंड और 3 एलिवेटेड स्टेशन शामिल होंगे। इसे तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Delhi Metro: तीन नए कॉरिडोर का होगा निर्माण
मंजूर किए गए तीन कॉरिडोर में आरके आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ (9.913 किमी), एयरोसिटी से आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 (2.263 किमी) और तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज (3.9 किमी) शामिल हैं। इससे दिल्ली के प्रमुख इलाकों और एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।
सेंट्रल विस्टा को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर सभी कर्तव्य भवनों को जोड़ेगा। इससे प्रतिदिन कार्यालय जाने वाले करीब 60 हजार कर्मचारियों और लगभग 2 लाख आगंतुकों को सीधा लाभ मिलेगा।
Delhi Metro: 400 किमी से ज्यादा होगा मेट्रो नेटवर्क
इस विस्तार के बाद दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 400 किलोमीटर से अधिक का हो जाएगा। वर्तमान में डीएमआरसी 12 लाइनों के साथ लगभग 395 किलोमीटर का नेटवर्क संचालित कर रही है, जो भारत का सबसे बड़ा और दुनिया के प्रमुख मेट्रो नेटवर्क में से एक है।







