Saudi arab news: सऊदी अरब के जेद्दा से भारत की राजधानी दिल्ली आ रही एक फ्लाइट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। विमान उस समय पाकिस्तान के एयर स्पेस में करीब 23,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। युवक को सांस लेने में गंभीर दिक्कत होने लगी, लेकिन फ्लाइट में मौजूद एक मेल नर्स ने समय रहते इलाज कर उसकी जान बचा ली।
क्या है पूरा मामला
यह घटना जेद्दा से दिल्ली आ रही सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट SV-0758 की है। उड़ान के दौरान मेवात निवासी शहजाद अहमद की अचानक तबीयत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि शहजाद को सांस लेने में परेशानी होने लगी, जिससे उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी।
Saudi arab news: मेल नर्स ने दिखाई इंसानियत
इसी फ्लाइट में राजस्थान के नागौर जिले के दरगाह रोड निवासी तनवीर खान भी यात्रा कर रहे थे, जो पेशे से मेल नर्स हैं। वे उमराह यात्रा से लौट रहे थे। जैसे ही तनवीर खान की नजर शहजाद की बिगड़ती हालत पर पड़ी, उन्होंने तुरंत मदद के लिए आगे बढ़कर प्राथमिक उपचार शुरू किया। उनकी सूझबूझ और त्वरित इलाज से युवक की जान बच गई।
Saudi arab news: फ्लाइट स्टाफ ने जताया आभार
इस घटना के बाद फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने मेल नर्स तनवीर खान का आभार जताया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित
वहीं दूसरी ओर, मंगलवार को घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई यातायात प्रभावित रहा। जानकारी के मुताबिक, कम से कम 10 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 270 से अधिक फ्लाइट्स में देरी दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया कि इनमें छह आगमन और चार प्रस्थान उड़ानें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो को मिलेगा बड़ा विस्तार, मोदी सरकार का दिल्ली वासियों को मिला तोहफा







