Silver price: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला। 1 किलो चांदी 9,750 रुपये बढ़कर 2,27,000 रुपये पर पहुंच गई। इससे पहले मंगलवार को इसका भाव 2,17,250 रुपये प्रति किलो था। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी ने रिकॉर्ड बनाते हुए 72 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार कर लिया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट सिल्वर ने अब तक की सबसे ऊंची छलांग लगाई है। कमजोर अमेरिकी डॉलर, फेडरल रिजर्व की नरम मौद्रिक नीति की उम्मीद और लगातार बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव चांदी की कीमतों को मजबूती दे रहे हैं।
सालभर में 153 फीसदी उछाल
कैलेंडर ईयर में चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। 31 दिसंबर 2024 को 89,700 रुपये प्रति किलो के मुकाबले अब चांदी 1,37,300 रुपये यानी करीब 153 फीसदी महंगी हो चुकी है।
Silver price: सोने की कीमतों का हाल
इस बीच सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से थोड़ा नीचे आई हैं। स्थानीय बुलियन मार्केट में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार के मुकाबले 50 रुपये गिरकर 1,40,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) पर ट्रेड हुआ।
Silver price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना भी रिकॉर्ड पर
वैश्विक बाजार की बात करें तो स्पॉट गोल्ड ने पहली बार 4,500 डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा पार कर 4,525.96 डॉलर प्रति औंस का नया रिकॉर्ड बनाया। पीटीआई के मुताबिक, मिराए एसेट शेयरखान के हेड ऑफ कमोडिटीज प्रवीण सिंह ने बताया कि अमेरिकी डॉलर की कमजोरी के चलते एशियाई सत्र में सोने ने यह नया मुकाम हासिल किया। पिछले चार सत्रों में सोने की कीमत करीब 4.3 फीसदी बढ़ चुकी है, जबकि इस साल अब तक इसमें 73.7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।
स्पॉट सिल्वर में लगातार चौथे दिन तेजी
Silver price: विदेशी बाजार में स्पॉट सिल्वर ने लगातार चौथे दिन बढ़त जारी रखते हुए 72.70 डॉलर प्रति औंस का नया उच्च स्तर छू लिया। ऑगमेंट की हेड-रिसर्च रेनिशा चैनानी के मुताबिक, फेड से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और बढ़ते वैश्विक तनाव निवेशकों को सुरक्षित निवेश की ओर आकर्षित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव और 2026 में संभावित दर कटौती के संकेतों के बावजूद डॉलर में मजबूती नहीं आ पाई, जिससे सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं को सपोर्ट मिला है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर को मिली राहत, CAQM ने हटाईं GRAP-4 की पाबंदियां, फिर भी बढ़ सकता है प्रदूषण







